National Nutrition Month : राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ आयोजन
National Nutrition Month : खल्लारी ! महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेशभर में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन लगातार आंगनबाडी केन्द्रों में किया रहा है। इसी कडी में बागबाहरा विकास खण्ड़ के भीमखोज सेक्टर के आंगनबाडी केन्द्रों में भी पोषण माह एवं वजन त्योहार का आयोजन हो रहे हैं।
एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना बागबाहरा के अंतर्गत भीमखोज सेक्टर के आंगनबाडी केन्द्र भीमखोज, खल्लारी, जोरातराई, रैताल, आंवराडबरी, कोमा, बोईरगांव, कोल्दा, बरबसपुर मोंहगांव, अमुर्दा, आमानारा कन्हारपुरी, एम.के.बाहरा, ओंकारबंद, चुरकी, पंडकीपाली, तेलीबांधा संहित क्षेत्र के सभी केन्द्रों में में पोषण माह एवं वजन त्योहार का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त आयोजन आंगनबांडी केन्द्रों में गुरूवार 12 सितम्बर से सोमवार 23 सितम्बर तक चलने वाले वजन त्योहार में 0 से 6 साल के सभी बालक बालिकाओं के वृद्धि मापन कर उनके कुपोषण स्तर को जान कर कुपोषण को दूर कर सुपोषित करने के बारे में आंगनबाडी केन्द्र के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजन कर विभिन्न जानकारीयों को बताया जा रहा है।
Related News
इसके अलावा पोषण माह के इस कार्यक्रम में एनीमिया, पूरक आहार, वृद्धि निगरानी, समग्र पोषण, पोषण से सम्बन्धित आदि विषयों पर भी चर्चा कर सेहत पर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अच्छी सेहत के लिए महिलाओं को हरी सब्जी का सेवन करने अपील भी किया गया। वहीं इस आयोजित कार्यक्रम में पौष्टिक आहार को लेकर अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषक युक्त आहार जो सभी महिलाओं व अन्य सभी को आवश्य लेना चाहिए। जिसके लिए विशेष प्रदर्शनी के माध्यम से इसके लाभ को प्रमुखता से बताते हुये जागरूक करने का बहुत अच्छे सराहनीय कार्य इन दिनों आंगनबाडी केन्द्रों में चल रहा है।
वहीं बागबाहरा परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन में भीमखोज सेक्टर के पर्यवेक्षक सीमा नायक एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता सोमवारी यादव, जनकी ध्रुव, अंगा सहिस, जमुना चक्रधारी, चुन्नी साहू, केशरी मनिकपुरी, मोतिम साहू, सुखबती ध्रुव, मालती पटेल, अनुसुईया चन्द्राकर, हेमीन चौहान, ज्योति चन्द्राकर, तेजबाई साहू, बिमला साहू, डिगेश्वरी साहू, थनेश्वरी दीवान, अमिता साहू, मनटोरा ठाकुर, राजकुमारी दिवान, ममता बंजारे, दामिनी साहू, पिनिता साहू, दुर्गावती ठाकुर, सीमा चन्द्राकार, लक्ष्मी दीवान, लक्ष्मी साहू, शांति ध्रुव, भुवनेश्वरी दिवान संहित आंगबाडी साहयिका, ग्रामीण महिला, शिशुवती, गर्भवती महिला, किशोरी बालिका व छोटे – छोटे बच्चों के विशेष उपस्थिति में केन्द्रों पर आयोजन किये जा रहे हैं।
अच्छी सेहत के लिए विटामिन युक्त आहार है अनिवार्य :-
भीमखोज सेक्टर के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन के माध्यम से सेहत के प्रति हर कोई को जागरूक करने और अच्छे खान पान पर सेहत को लेकर चर्चा के दौरान बताया कि एनीमिया शरीर में आयरन की कमी से होता है और इससे बचने के लिए हमें आयरन युक्ता खाद्य पदार्थ हरी पत्तेदार सब्जियां जिनमें मुनंगा, भाजी, पालक भाजी आदि का प्रमुखता से उपयोग करना चाहिए।
National Nutrition Month : इसके अलावा चना, मुंग, गुड़ का भी सेवन जरूरी है। साथ ही विटामिन सी युक्त खट्टे फल खाना भी आवश्यक है। ताकि आयरन शरीर को मिल सके। वहीं एनीमिया महिलाओं में अधिक होता है। इस लिए किशोरावस्था से ही उन्हें आयरन युक्त आहार लेना एकदम आवश्यक रहता है।