Saranggarh Latest News : गंगरेल द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण महानदी मे बाढ़ आई से हजारों एकड़ फसल बर्बाद….आइये देखे VIDEO

 सुधीर चौहान

Saranggarh Latest News :  गंगरेल द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण महानदी मे बाढ़ आई से हजारों एकड़ फसल बर्बाद….आइये देखे VIDEO

Saranggarh Latest News :  सारंगढ़ !  सारंगढ़ जिले के सरिया क्षेत्र मे महानदी तट पर बसे दर्जनों गांव के खेत मे लगे हजारों एकड़ फसल जल भराव से नष्ट होने कि कगार पर है विगत दिनों गंगरेल द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण महानदी मे बाढ़ आई है, विगत पांच दिनों से धान फसल जल मग्न होने से किसानो को अब चिंता सताने लगी है अब किसान शासन प्रशासन से नष्ट हुए फसलों कि आंकलन करके मुवावजा देने कि आश लगा रहे हैँ।

 

बहरहाल किसानों ने बताया कि महानदी के अंतिम छोर छत्तीसगढ़ के सरिया तहसील के ग्राम तोरा, पोरथ, ठेगागुडी, सुरसी, रानीडीह, सूरजगढ़, परसरामपुर नदीगांव, लिप्ती, आदि ऐसे गांव के धान फसल हैं। जो महानदी के बाढ़ के पानी के कारण के जल मग्न हो गए हैं । ग्रामीणों ने बताया कि महानदी बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम रहा है । यदि यही स्थिति बनी रही तो फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा और किसान बर्बाद हो जाएगा।

आंचलिक किसान संघ के अध्यक्ष मोहन पटेल ने कहा कि महानदी त्रासदी का दंश हमेशा से ही सरिया तहसील के अनेक ग्राम झेलते आ रहे हैं। अब स्थिति और भयावह वह हो गई है। जब उड़ीसा के महुलपाली महानदी के पास पुल बनने के कारण जो लंबे चौड़े एवं ऊंचे एप्रोच रोड बने हैं । उसके कारण महानदी का पानी बहुत ही धीमी गति से हीराकुड डैम को पहुंच रहा है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गांव सरिया तहसील के महानदी के किनारे स्थित ग्रामों की है। आज तटवर्ती ग्राम महानदी बाढ़ त्रासदी का दंश झेल रहे हैं।

 

Hindi Fortnight : दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया गया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा का आरंभ

Saranggarh Latest News :   शासन प्रशासन को चाहिए कि तत्काल इसकी सर्वे करा कर पीड़ित किसानों को सहयोग प्रदान करें। ताकि किसानों को थोड़ा राहत मिल सके। किसान बड़ी मेहनत से धान की बुवाई किया तत्पश्चात खाद बीज देकर उसे बड़ा किया है और अभी ठीक फसल बड़े होने की स्थिति में एवं फसल आने ही वाला था कि गंगरेल द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण इसका असर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया तहसील को सबसे ज्यादा हुआ है।