Maruti Showroom : मारुती शो रूम में चोरो का धावा, बड़ी आसानी से कर दिया साढ़े 6 लाख नगद पार
Maruti Showroom : रायगढ़ l शहर के मारुती शो रूम में चोरो ने धावा बोल कर तक़रीबन 6 लाख 64 हज़ार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है l मामले की सूचना पर पुलिस टीम ने मौक़े पर पंहुच कर जांच शुरू की है l वहीं सीसी टीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है l उक्त चोरी की वरदात कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है l
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात भगवानपुर स्थित मारुति शोरूम के बाउंड्री वॉल के ऊपर लगे तारों को काटकर अज्ञात चोर अंदर घुसे और सर्विस सेंटर के पास दराज में रखे 95 हजार रुपए को उठाया उसके बाद शोरूम में जाकर लाकर को उखाड़ कर पीछे की ओर ले गये और उसे तोड़ कर नगद रुपय निकाले और फरार हो गये l
बताया जा रहा है कि इसके पूर्व चोर मारुती शो रूम के बगल में टाटा शो रूम व एक अन्य संस्थान में भी घुसने का असफल प्रयास किये थे l वहीं मामले की सूचना पर कोतरा रोड थाने की पुलिस टीम ने मौक़े पर पंहुच कर जांच शुरू की l इसके साथ ही डॉग स्क्रवायड की मदद भी ली जा रही है तथा शो रूम व आस पास लगे सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है l
Charama News Today : दस हजार ब्लड डोनेट पूरा होने पर मरीजों को फल वितरण किया
Maruti Showroom : गौरतलब है कि रायगढ़ में लगातार हो रही बड़ी चोरियो के मामले में पुलिस आरोपियों तक पंहुचने में नाकामयाब सावित हो रही है l पूर्व में ओम ज्वेलर्स व इस्टाकार्ट सर्विस में हुई चोरी के मामले में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है l अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस को कितनी सफलता मिलती है l