Bhilai News Today : संकल्प अभियान के तहत 720 नग अवैध नशीली कैप्सूल के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Bhilai News Today :

रमेश गुप्ता

Bhilai News Today :  संकल्प अभियान के तहत 720 नग अवैध नशीली कैप्सूल के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Bhilai News Today :  भिलाई .. संकल्प अभियान के तहत अवैध नशीली कैप्सूल बेचने वाला दो  आरोपियों को हिरासत में छावनी पुलिस ने इनके पास से 720 नग प्रोकर्स ओ एच एम स्पा नशीली कैप्सूल जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे संकल्प अभियान के तहत अवैध नशीली कैप्सूल बेचने वाला को धरपकड अभियान के तहत कठोर कार्यवाही किये जाने निर्देशित करने पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन सिंह राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में मुखबिरों की सूचना पर घटना 13 सितंबर को घटना स्थल बैकुण्ठ धाम मैदान मंच के पास कैम्प 02 भिलाई मे (1) आरोपी मोहम्मद अरमान राईन उर्फ चिल्ली पिता स्व. मोहम्मद इमरान उम्र 33 वर्ष निवासी शारदा पारा किशन चौक अमर टेलर के पीछे कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. (2) राजेश सिंह भुमिहार पिता स्व. राजवीर सिंह भूमिहार उम्र 37 वर्ष साकिन बैकुण्ठ धाम मंदिर के पीछे कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी दिला दुर्ग छ.ग. को अवैध रूप से नशील कैम्सूल रखकर बिक्री करते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी मोहम्मद अरमान राईन के कब्जे से 720 नग कैप्सूल एवं आरोपी राजेश सिंह भुमिहार के कब्जे से 352 नग कैप्सूल कुल 1072 नग ओ एच एम नशीली कैप्सूल कीमती 10700 रुपए रेपर सहित जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध थाना छावनी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है ।
Bhilai News Today : उक्त कार्यवाही में थाना छावनी के उनि महेन्द्र प्रताप सिंह, प्र आर आनंद तिवारी, आरक्षक आकाश तिवारी, आरक्षक विकास सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

Related News