CG News : स्टील उद्योग में हुए हादसे में क्रेन चालक की मौत,हेल्पर बचा
CG News : रायगढ़ ! छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के गेरवानी क्षेत्र स्थित एक बड़े स्टील उद्योग एन आर इस्पात में हुए एक हादसे में क्रेन चालक की मौत हो गई और हेल्फर बच गया ।
पूंजीपथरा पुलिस से प्राप्त विवरण के अनुसार 23 वर्षीय फरहान अली जिला सिवान बिहार का रहने वाला रायगढ़ के गेरवानी क्षेत्र स्थित एन आर इस्पात उद्योग में क्रेन चलाने का काम करता था।
फरहान गुरुवार को जब क्रेन चला रहा था तब अचानक क्रेन का बेल्ट टूट गया और उसके ऊपर क्रेन के गिरने से उसके नीचे दब जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हेल्फर इस हादसे का शिकार होने से बाल -बाल बच गया ।
National Lok Adalat : तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन…..आइये जानें तारीख
CG News : पूंजी पथरा पुलिस ने एन आर इस्पात में हुई इस औद्योगिक दुर्घटना के मामले में छानबीन शुरू कर दी है ।