Shri Siddhivinayak Ambe Dham : प्रतिदिन अतिथियों को सम्मान में मोमेंटो व गणेश भगवान का फोटो फ्रेम भेंट
Shri Siddhivinayak Ambe Dham : राजनंदगांव । शहर की विशिष्ट परंपरा के अनुसार गणेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री सिद्धिविनायक अंबे धाम मंदिर जनता कॉलोनी लखोली में समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार 10 दिवस तक भंडारा आयोजित करके प्रथम पूज्य देवता का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष संजय सरोदे और उपाध्यक्ष गप्पू सोनकर (पार्षद वार्ड क्रमांक 31 ) ने समवेत तौर से बताया कि इस मंदिर में वर्ष भर समय-समय पर विशेष आयोजन होते रहते हैं। फिर तो श्री सिद्धिविनायक अंबे धाम में गणेश उत्सव का कहना ही क्या? जनता कॉलोनी ही नहीं आसपास के श्रद्धालुओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।
07 सितंबर गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणेश उत्सव की अनंत चतुर्दशी तक धूम रहेगी। प्रतिवर्षानुसार इस बरस भी 10 दिन तक हर शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक भंडारा प्रसादी का महा आयोजन हो रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिदिन वार्डवासी सहित आसपास के लोग भंडारे में पहुंचकर प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। सुबह शाम नियमित आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
प्रतिदिन अतिथियों का सम्मान में अतिथि का फोटो, नाम व पदनाम वाला मोमेंटो और भगवान गणेश जी का फोटो फ्रेम भेंट किया जा रहा है। रोज संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद उठा रहे है।
Lyricist Anjaan : गीतकार अंजान के रूमानी नज्म आज भी लोगों को अपनी ओर कर लेते है आकर्षित
Shri Siddhivinayak Ambe Dham : मंदिर को विशेष ढंग से सजाया गया है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय सरोदे संरक्षक व पार्षद गप्पू सोनकर, सचिव मोहन सिंह राजपूत संरक्षणगण, महेश अग्रवाल, राजेंद्र लड्डा, टी आर ठाकुर, राजेंद्र श्रीरंगे, मोहन सिंग राजपूत, नवीन जैन, दीपक जैन, अलोक श्रीवास्तव, तिलाराम ठाकुर,
किशोरी पारख, मन्नू शुक्ला, झनक राजपूत, राकेश सरोदे, निक्कू पाण्डेय, गवरव सोनकर, सोनू सोनकर, उभेलाल सोनकर, हरिश श्रीरंगे, दिनेश साहू, बृजेश श्यामकर और उभेलाल सोनकर, समिति के पदाधिकारी सदस्य गण सहित समस्त वार्डवासी के लोग उपस्थित हैं।