दिपेश रोहिला
Jashpur Crime News : चाकू की नोंक पर महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म कर रफूचक्कर होने वाला आरोपी सागर यादव सलाखों के पीछे
Jashpur Crime News : जशपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी करडेगा क्षेत्र की विवाहित महिला ने दिनांक 25 जुलाई 2024 को थाना तपकरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका पति दिनांक 9 जुलाई 2024 को काम करने बम्बई गया है, उसी दिन करीब 3.00 बजे दिन में इसके मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति फोन का आया और उसने कहा कि वह उससे मिलना चाहता है, तब प्रार्थिया उसे बोली कि मैं तुमको नहीं जानती हूं कहकर फोन को काट दी।
उसी दिन रात में यह घर के बाहर का लाईट जलाकर घर के अंदर सो रही थी, रात करीब 10.30 बजे इसके घर के खिड़की से किसी ने टार्च मारा तब यह जाग गई और चिल्लायी, तो इसके ससुर बाहर निकले तो वह अज्ञात व्यक्ति वहां से भाग गया। थोड़ी देर बाद उसी नंबर से पुनः फोन आया और तुमसे मिलने आया था तुम घर से क्यो नहीं निकली बोला तब यह तुमको नहीं जानती हूं बोलने पर तब यह अपना नाम सागर यादव बताया और फोन काट दिया।
Related News
14 जुलाई 2024 के रात करीब 10.30 बजे कोई इसके घर का दरवाजा को खटखटाया तब यह दरवाजा खोलकर बाहर निकली। तब सागर यादव बाहर दरवाजा के पास खड़ा था अपने दाहिना हाथ में एक चाकू पकड़ा था उसी हाथ से प्रार्थिया के मुंह का जोर से दबाकर बंद कर दिया और पीछे तरफ से जोर से पकड़कर जबरन खींचते हुए इनके नये आवास घर के पीछे एक पेड़ के नीचे ले जाकर इसके मुंह को कपड़ा से बांध दिया एवं जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
प्रार्थिया किसी तरह संघर्ष कर मुंह को खोली और जोर से चिल्लाने पर सागर यादव अंधेरे में दौड़कर वहां से भाग गया। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर सागर यादव के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का अरोपी घटना घटित कर फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।
महिला संबंधी गंभीर अपराध घटित होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा चौकी प्रभारी करडेगा को आरोपी की अविलंब पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे, विवेचना दौरान मुखबीर एवं सायबर सेल से आरोपी के झारसुगुड़ा रेल्वे स्टेशन के पास मौजूद होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर आरोपी सागर यादव के मिलने पर उसे अभिरक्षा में लेकर चौकी करडेगा लाया गया, पूछताछ में उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी सागर यादव निवासी गट्टीबुड़ा घोईडांड़ चैकी करडेगा उम्र 18 साल 5 माह के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 12 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Jashpur collector : जशपुर कलेक्टर एवं एसपी के कार्यों को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने की प्रशंसा
Jashpur Crime News : उक्त प्रकरण में विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में स.उ.नि. उमेश प्रभाकर चौकी प्रभारी करडेगा, प्र.आर. मुकेश कुमार, आर. कलेश्वर साय पैंकरा तथा पु.अधी. कार्या. (सायबर सेल) से उनि नसीरूद्दीन अंसारी, सउनि हरिशंकर राम, आर. अनिल सिंह का विशेष योगदान रहा है।