दिलीप गुप्ता
Saraipali ACB and EOW : देर रात तक चलते रही कागजी कार्यवाही
रजिस्ट्री रिश्वत के नाम से अनेक लोग थे परेशान
सत्ताधारी नेताओ का भी था संरक्षण
Saraipali ACB and EOW : सरायपाली ! जमीन रजिस्ट्री के नाम से चलने वाले भ्रष्ट्राचार के खेल में अंततः सरायपाली उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग को एक पीड़ित किसान की शिकायत पर 26000 रुपये लेते रायपुर से पंहुची एसीबी व ईओडब्ल्यू की 13 सदस्यीय टीम ने दोपहर 2:30 बजे उप पंजीयक कार्यालय में छापामार कार्यवाही करते हुवे रंग लगे नोटों के साथ रंगेहांथो पकड़ लिया गया ।
Related News
लगभग 9 घंटो तक चले इस कार्यवाही के बाद देर रात लगभग 10 बजे आरोपी उप पंजीयक को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ ले गई । कार्यवाही समाप्त होने के बाद आरोपी उपपंजीयक को महासमुन्द कोर्ट में पेश किये जाने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व भी एसीबी द्वारा 2018 में दुर्ग में पदस्थी के दौरान भी छापामार कार्यवाही किये जाने की भी सूचना है ।दोपहर ढाई बजे से चल रहे इस कार्यवाही को देखने सैकड़ो लोग कार्यालय के सामने खड़े हैं । अधिकांश लोगों ने इस कार्यवाही को आवश्यक बताते हुवे पीड़ित व एसीबी के अधिकारियो को बधाई दी है ।
इस संबंध में पीड़ित भूपेंद्र पटेल ग्राम बड़ेपंधी के संपन्न किसान ने जानकारी देते हुवे बताया कि उसके पिताजी टीकाराम पटेल का वह इकलौता पुत्र है । उनके पास 50 एकड़ कृषियोग्य भूमि है ।कुछ जमीनों को उसके पिताजी ने भूपेंद्र के नाम पूर्व में कर दिया था । पिताजी अपने पुत्र भूपेंद्र की पत्नी व अपनी पुत्रवधु के नाम 5 एकड़ जमीन दान स्वरूप भेंटकर रजिस्ट्री कराना चाहते थे ।
इस संबंध में जब उनके पिता उप पंजीयक कार्यालय गए तो उप पंजीयक ने उनके साथ बत्तमीजी से पेश आते हुवे कहा कि जब पुत्र है तो पुत्रवधु के नाम जमीन रजिस्ट्री क्यो कर रहे हो । इस व्यवहार से दुखी होकर अपने पुत्र भूपेंद्र को पूरी बात बताई । भूपेंद्र उपपंजीयक से मिलकर जमीन रजिस्ट्री किये जाने की बात कही । तब 11000 रुपये रजिस्ट्री व 35000 रुपये अलग से मांग की गई । जिसे वह कम करने का निवेदन करता रहा ।
बात नही बनने पर भूपेंद्र एसीबी कार्यालय जाकर पूरी बास्त बताई । एसीबी वालो ने उसे पूरी तैयारी के साथ 10 सितंबर को भेजा व 26000 हजार रुपये में डील होने की बात को रिकार्ड किया गया ।
आज इसके आधार पर दोपहर ढाई बजे 13 सदस्यीय एसीबी की टीम ने उप पंजीयक कार्यालय में छापामार कार्यवाही करते हुवे 26000 रुपये की रिश्वत के साथ उपपंजीयक श्रीमती पुष्पलता लिली बेग को धर दबोचा । इस टीम में 2 महिला अधिकारी भी हैं । वरिष्ठ अधिकारी एसीपी सीडी तिर्की ने बताया कि कार्यवाही में शिकायत सही पाई गई । कार्यवाही पूर्ण किये जाने के बाद गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय महासमुन्द में पेश किया जाएगा ।
आज जैसे ही छापामार कार्यवाही की जानकारी नगरवासियों को मिली तो कार्यालय के सामने सैकड़ो की संख्या में लोग कार्यवाही देखने पहुंच गए । सभी लोगों ने इस कार्यवाही का स्वागत किया है । ज्ञातव्य हो कि वर्तमान उपपंजीयक श्रीमती पुष्पलता के भ्रस्टाचार व रिश्वत की मांग से अनेक लोग परेशान थे । काफी शिकायतें व विरोध भी किया गया ।इसके खिलाफ सोशल मीडिया व समाचारों में भी काफी विरोध किया गया था किंतु कार्यवाही कभी नही हो पाई अनेक लोगों ने आरोप लगाते हुवे कहा कि सत्ताधारी पार्टी के स्थानीय नेताओं के संरक्षण व सहयोग के कारण इस अधिकारी के हौसले बढ़े हुवे थे इसी वजह से कोई कार्यवाही नही हो पाती थी ।
रात्रि लगभग 10 बजे सम्पूर्ण कागजी कार्यवाही के उपरांत एसीबी की टीम द्वारा आरोपी उपपंजीयक को अपने साथ ले गई ।
पहले भी रिश्वत लेते हुए दुर्ग में पकड़ी गई थी
इस संबंध ने मिली जानकारी अनुसार उप पंजीयक पुष्पलता लिली बैग के खिलाफ दुर्ग में रिश्वत लेते हुवे पहले भी एक मामला दर्ज हो चुका है। 6.10.2018 को एसीबी की टीम ने रिश्वत के मामले में उनके विरूद्ध अपराध दर्ज किया था। इसमें 25 मार्च 2019 को पंजीयन विभाग के उच्च अधिकारियों ने प्रकरण चलाए जाने की अनुमति भी दे दी थी।
Saraipali ACB and EOW : इस कार्यवाही को उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेक ने हाई कोर्ट में चैलेंज किया था। जिसे हाई कोर्ट ने 21.07.23 को खारिज कर दिया था। उक्त प्रकरण में एसीबी के द्वारा 4/2018 प्रकरण दर्ज कर उनके खिलाफ 13 (01) (ठ), 13 (02), 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।