101 Bulldozer runs on pressure horn: 101 प्रेशर हार्न पर चला बुलडोजर, कान फोडू प्रेशर हॉर्न पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

101 प्रेशर हार्न पर चला बुलडोजर, कान फोडू प्रेशर हॉर्न पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में प्रेशर हॉर्न एवं मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बलौदाबाजार पुलिस ने ऐसे ही 101 वाहनों से प्रेशर हार्न और 4 नग मोडिफाइट साइलेंसर जब्त कर उन पर बुलडोजर चलाया। साथ ही वाहन मालिकों को भविष्य में ऐसे हॉर्न का उपयोग नहीं करने की सलाह दी।

दरअसल, सडक़ मार्ग में कई वाहन चालकों द्वारा प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाइ साइलेंसरों का उपयोग कर बहुत तेज गति से वाहन चलाया जाता है। कई मौके पर मोडिफाइ साइलेंसर का उपयोग कर पटाखे की आवाज एवं तेज कर्कश ध्वनि भी निकाली जाती है। सडक़ दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाइ साइलेंसरों का उपयोग करना है। वाहनों में इनके प्रयोग से अत्यंत तेज आवाज निकलती है, जिससे कई अवसरों पर आम राहगीर एवं सडक़ मार्ग में चलने वाले वाले अन्य वाहन चालक भी हड़बड़ा जाते हैं, जिससे गिरने एवं वाहन में संतुलन खोने से सडक़ दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न होती है।
https://aajkijandhara.com/the-genie-of-teacher-promotion-amendment-scam-again-comes-out-of-the-file/

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा अपने वाहनों में प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाई साइलेंसरों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के ऊपर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। साथ ही ऐसे वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट की धारा 119(2)/177 एवं 182 क (4) के तहत प्रेशर हार्न एवं मोडिफाइ साइलेंसर निकालकर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई भी लगातार जारी है, जिससे वाहन चालक दोबारा इसका उपयोग ना कर सके।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रेशर हॉर्न एवं मोडिफाइ साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल 101 नग प्रेशर हार्न एवं 4 नग मोडिफाइ साइलेंसर जब्त किया गया है, जिसका विधिवत नष्टीकरण करने के लिए अनुभागी दंडाधिकारी से आदेश लेकर एक कमेटी का निर्माण किया गया। 10.09.2024 को उक्त नस्टीकरण कमेटी में शामिल सदस्यों अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, भूपेंद्र नेताम नायब तहसीलदार बलौदाबाजार, उषा ठाकुर रक्षित निरीक्षक बलौदाबाजार की उपस्थिति में जप्तशुदा कुल 101 नग प्रेशर हार्न एवं 4 नग मोडिफाइ साइलेंसर का विधिवत नष्टीकरण किया गया।