Property Auction : वाहन टैक्स बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम

Property Auction : वाहन टैक्स बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम

Property Auction : वाहन टैक्स बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम

– परिवहन विभाग ने टैक्स बकायेदारों की सूची भेजकर तहसील से मांगी संपत्ति का ब्योरा
– पहली बार में 10 बड़े बकायेदारों की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
– 10 फर्मों पर 217 वाहनों का 12 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक टैक्स बकाया

विशेष संवाद्दाता
Property Auction :रायपुर। वाहनों के टैक्स बकायेदारों पर परिवहन विभाग का हंटर चलेगा। अब परिवहन विभाग वाहन मालिकों या फर्माे की चल-अचल संपत्ति नीलाम कर बकाया टैक्स की वसूली करेगी।

Property Auction : वाहन टैक्स बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम
Property Auction : वाहन टैक्स बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम

Also read  :Police Parade Ground Rapur पर फुल ड्रेस रिहर्सल पूरा कलेक्टर-एसएसपी ने लिया जायजा

इसके लिए आरटीओ रायपुर ने १० बड़े बकायेदारों की सूची तैयारी की है। इन बकायेदारों की चल-अचल संपत्ति का सभी तहसीलों से ब्योरा मांगा गया है।

आरटीओ रायपुर में रायपुर, तिल्दा, आरंग, अभनपुर, खरोरा और गोबरानवापारा के तहसीलदार को पत्र लिखा है। वाहन मालिकों और फर्म के संपत्ति का ब्योरा मिलने के बाद उसे कुर्क करने की प्रक्रिया परिवहन विभाग शुरु करेगा।

Property Auction : वाहन टैक्स बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम
Property Auction : वाहन टैक्स बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम

दरअसल, परिवहन विभाग ने वाहनों के टैक्स बकाया करने टैक्स में छूट देने की योजना शुरु की है। इसके बाद भी बड़े बकायेदार टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। इससे परेशान होकर परिवहन विभाग ने टैक्स वसूली करने संपत्ति कुर्क करने का फैसला लिया है।

Also read  :https://jandhara24.com/web-stories/khesari-lal-sapna-choudhary/

12 करोड़ रुपए टैक्स वसूली की तैयारी
अफसरों के मुताबिक रायपुर जिले में करोड़ों रुपए टैक्स वाहन मालिकों पर बकाया है। इसमें पहली बार 10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयारी की गई, जिसमें 10 फर्मों-वाहन स्वामियों पर 217 वाहनों का 12 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक टैक्स बकाया है। इनकी संपत्ति कुर्क करने की आरटीओ रायपुर ने प्रक्रिया शुरु कर दी है।

Property Auction : वाहन टैक्स बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम
Property Auction : वाहन टैक्स बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम

इनसे करोड़ों की होगी वसूली
अफसरों के मुताबिक शंकरनगर के डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के 44 वाहनों का 4 करोड़ एक लाख रुपए, फाफाडीह के केजेएसएल कोल एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड 29 वाहनों का 2 करोड़ 8 लाख रुपए, केजेएसएल फाइट मोवर्स लिमिटेड के 19 वाहनों का एक करोड़ 28 लाख रुपए,

केजेएलएस मोटर्स के 743 लाख 19 हजार रुपए, शंकरनगर के मेसर्स ग्रांड लॉजिस्टिक के 10 वाहनों का 22 लाख 49 हजार रुपए, शंकरनगर के मेसर्स आरती रोड कैरियर के तीन फर्मो के 9 वाहनों का 33 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। परिवहन विभाग टैक्स की वसूली के फर्म के मालिकों के चल-अलच संपत्ति नीलाम कर वसूलेगी।

Property Auction : वाहन टैक्स बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम
Property Auction : वाहन टैक्स बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम

इन पर भी लाखों की वसूली
अफसरों के मुताबिक तेलीबांधा के नव भारत फ्यूज लिमिटेड के 36 वाहनों का 94 लाख 52 हजार रुपए, आनंदनगर के पृथ्वी रालकॉम टांसपोर्टिंग लिमिटेड के २१ वाहनों का 73 लाख 10 हजार रुपए, मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट एजेंसी के 11 वाहनों का 50 लाख रुपए,

राजकुमार बिल्डर्स लिमिटेड के 9 वाहनों का 50 लाख रुपए, रीच कार्गाे मुवर्स लिमिटेड के 15 वाहनों के एक करोड़ रुपए और मेसर्स गोयल कार्गाे लिमिटेड के 7 वाहनों का 30 लाख 52 हजार रुपए टैक्स बकाया है, जिसकी वसूली करने परिवहन विभाग कुर्की करने की तैयारी शुरु कर दी है।

क्या है प्राविधान
अफसरों के मुताबिक भू-राजस्व संहिता १९५९ के तहत राजस्व के बकाये की वसूली वाहन स्वामी या फर्म की संपत्ति की कुर्की कर वसूलने का प्राविधान है।

वर्जन
वाहनों का टैक्स जमा नहीं करने वाले १० बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की गई है। इनके संपत्ति का ब्योरा सभी तहसीलों से मंगाई गई है। इसके बाद संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
शैलाभ साहू, आरटीओ, रायपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU