चारामा। नगर पंचायत चारामा मे जनप्रतिनिधियो के द्वारा अधिकारी कर्मचारी एवं शासकीय नियमो को दर किनार कर कई कार्य कराये जा रहे है। बिना टेण्डर और बिना शासन की स्वीकृति के और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियो के बिना सहमति के कार्यों को कराये जाने से उन कामो मे भ्रष्टाचार किये जाने की मंशा सामने आ रही है। नगर पंचायत के सदर बाजार में बिना टेण्डर और बिना शासन की स्वीकृति के और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियो के बिना सहमति के 14 सौलर लाईट पोल लगाये जाने का मामला सभी तक शांत हुआ भी नही है, और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियो के द्वारा नगर के हिन्दु मुक्तिधाम में बिना टेण्डर और बिना शासन की स्वीकृति के और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियो के बिना सहमति के हजारो नग पेव्हर ब्लॉक लगाया गया है। यह कार्य कब हुआ, किसने किया, किसके कहने पर किया कुछ भी नगर पंचायत के रिकार्ड मे नही है। सुचना के अधिकार मे जब नगर पंचायत से नगर के मुक्तिधाम में लगाये गये पेव्हर ब्लॉक की जानकारी चाही गई। तो नगर पंचायत की ओर से जानकारी मे बताया कि नगर पंचायत चारामा के द्वारा बीते 05 वर्षों में नगर के मुक्तिधाम में पेव्हर ब्लॉक का कोई कार्य नही कराया गया है। पेव्हर ब्लॉक हेतु न ही कोई प्राकलन बनाया गया, न ही कोई टेण्डर लगाया गया है। जबकि नगर के मुक्तिधाम में पेव्हर ब्लॉक लगा हुआ है। यह कब, किसने और किसकी अनुमति से लगाया गया यह समझ परे है। पुर्व नगर पंचायत सीमएओ बंशी लाल नुरूटी, और पुर्व इंजीनियर मुकेश कोर्राम सहित वर्तमान सीएमओ और इंजीनियर सनी ने इस काम को नगर पंचायत से कराये जाने से इंकार कर दिया। और न ही किसी भी प्रकार का भुगतान नगर पंचायत से इस कार्य के लिए हुआ है। जोनल में भी इस कार्य को कभी स्वीकृति नगर पंचायत से नही दी गई और न ही कोई मुगतान हुआ है। अब यह समझ से परे है। नगर पंचायत में ऐसे कौन से दानवीर और गुप्त दानवीर बन गये है। जो बिना किसी को बताये रातो रात नगर के सदर बाजार में सोलर लाईट लगा देते है। तो मुक्तिधाम में लाखो रूपये का पेवर ब्लॉक लगा देते है। लेकिन जानकारी यह भी प्राप्त हो रही है। कि इन सभी कामो के पीछे नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि शामिल है। जो अपनी मनमर्जी से कोई भी कार्य बिना किसी स्वीकृति और टेण्डर के पहले से लाखो के कमीशन के चक्कर में करा रहे है। और इन कामो का भुगतान जोनल एव अन्य छोटे मदो की राशि से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पंचायत में यह भी चर्चा है। कि सदर बाजार में लगी 14 सौलर लाईटे जो कि साल दो साल पुर्व लगाई गई थी, जिनकी राशि को वर्तमान मे नगगर पंचायत की ओर 31 जुलाई को निकाले गये टेण्डर जिसमे विभिन्न वार्डों में सौलर लाईट लगाने का टेण्डरं निकाला गया है। उन लाईटो के भुगतान में इन 14 सोलर लाईटो के भुगतान को निकालने की कौशिश जनप्रतिनिधियो के द्वारा की जा रही है। हालाकि यह भी बता दे पुर्व मे नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियो के द्वारा 14 सोलर लाईट जो कि महज 2 लाख रूपये में एक निजी दुकानदार से लगवाई गई है। जिसका बिना जनप्रतिनिधियो के द्वारा 2 लाख की बजाया 10 लाख रूपये यानि एक सोलर लाईट जो कि महज 12 से 14000 रूपये में लग जाती है। उसकका लगभग 70 से 80 हजार रूपये तक निकालने के लिए बिल लगाया गया था, जिसे पुर्व सीएमओ बंशी लाल नुरूटी के द्वारा निरस्त कर दिया गर्यो था। अब उसी बिल को 31 जुलाई को निकाले गये टेण्डर में अर्जेस्ट किये जाने की चर्चाएँ नगर पंचायत चारामा मे सुनाई दे रही है।
Corruption in solar light: अधिकारी कर्मचारियो के बिना सहमति के सौलर लाईट, भ्रस्टाचार का मामला आया सामने
10
Sep