हिमांशु पटेल
Raipur Breaking : बलौदाबाजार के निलंबित कलेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू……आइये जानें
Raipur Breaking : रायपुर ! 2009 बैच के आईएएस कुमार लाल चौहान को बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में आगजनी तोड़फोड़ व हिंसा मामले में निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि बलौदाबाजार के निलंबित कलेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच आयुक्त वासनिकर जांच करेंगे। आईएएस कुमार लाल चौहान की पहली पेशी आज होगी। उनके खिलाफ एक साल के भीतर विभागीय जांच प्रतिवेदन सौपा जाना है।
इससे पहले जिला मुख्यालय में बड़े पैमाने पर आगजनी की घटना के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया था। देर रात सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने उनका निलंबन आदेश जारी किया।
Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में धार्मिक स्तंभ को नुकसान पहुंचाने के विरोध में सतनामी समाज के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने जिले के तत्कालीन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को निलंबित कर दिया था ।