CG News: राजधानी रायपुर में पर्युषण महापर्व की धूम…

रायपुर: भाद्रपद मास में आने वाला दिगंबर जैन धर्म का पर्युषण महापर्व राजधानी रायपुर में विशेष उत्साह और धार्मिक वातावरण के साथ मनाया जा रहा है। सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष नरेश सिंघई ने जानकारी दी कि दश लक्षण पर्व को पर्युषण महापर्व के रूप में मनाते हैं, जो भाद्रपद मास की पंचमी से लेकर चतुर्दशी तक चलता है। यह पर्व 12वें तीर्थंकर श्री वासुपुज्य भगवान के मोक्षकल्याणक के रूप में भी मनाया जाता है। इसका उद्देश्य आत्मा की पवित्रता और मोक्ष की प्राप्ति के लिए है।

दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व में जैन धर्मावलंबी विभिन्न नियम, व्रत और कर्म करते हैं। दिगंबर जैन समाज में इन दस दिनों को विशिष्ट रूप से दस दशलक्षणों के रूप में मनाया जाता है। पहले दिन उत्तम क्षमा, दूसरे दिन उत्तम मार्दव, तीसरे दिन उत्तम आर्जव, चौथे दिन उत्तम शौच, पांचवे दिन उत्तम सत्य, छठे दिन उत्तम संयम, सातवें दिन उत्तम तप, आठवें दिन उत्तम त्याग, नौवें दिन उत्तम आकिंचन और दसवें दिन ब्रह्मचर्य के रूप में पर्व मनाया जाता है।

रायपुर में कुल 9 दिगंबर जैन मंदिर हैं, जिनमें श्रद्धालु नियमित रूप से पहुँचकर धार्मिक क्रियाओं का लाभ ले रहे हैं। इनमें प्रमुख हैं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन (बड़ा) मंदिर मालवीय रोड, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर टैगोर नगर, श्री चंद्रप्रभु जिनालय शंकर नगर, श्री वासुपुज्य जिनालय डी डी नगर, श्री चंद्रप्रभु जिनालय गुढियारी, श्री महावीर स्वामी जिनालय फाफाडीह, श्री चंद्रप्रभु जिनालय चूड़ी लाइन, श्री पद्मप्रभ जिनालय लाभंडीह और श्री मुनीसुव्रतनाथ जिनालय कचना।

Related News

हर दिन प्रातः 7 बजे मंदिरों में धार्मिक क्रियाएं जैसे अभिषेक, शांतिधारा, संगीतमय आरती, पूजन और विधान बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ किए जाते हैं। श्रद्धालु शुद्ध प्रासुक जल से जलाभिषेक कर अष्ट द्रव्यों से अर्घ्य चढ़ाते हैं और सामूहिक पूजन में भाग लेते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है। 9 से 17 सितंबर तक विभिन्न आयोजन होंगे जैसे ‘घर घर पाठशाला’, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ‘आओ जाने सोलह कारण भावना’, ‘खेल खेल में बने ज्ञानी हम’, ‘सोलह श्रृंगार’, ‘जैन गॉट टैलेंट 2.0’, ‘बेस्ट जोड़ी 2.0’ और ‘निर्वाण लाडू सजाओ’। प्रत्येक दिन धार्मिक प्रश्नोत्तरी ड्रा द्वारा विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन (बड़ा) मंदिर और श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक बाहर से आए छात्रों और स्थानीय साधर्मी बंधुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।

Related News