दिपेश रोहिला
Pathalgaon Crime News : मवेशी हत्या के मामले में 6 आरोपी सलाखों के पीछे
Pathalgaon Crime News : पत्थलगांव। बीते दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मवेशी की हत्या करके मांस बेचे जाने के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने फरार हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सुरेशपुर ठेलुपारा का है।
एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि एक मवेशी का वध कर उसका मांस की बिक्री की जा रही है।पुलिस जब घटनास्थल पहुंची तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।
प्रार्थी ने बताया कि घटना के दिन वह जंगल के तरफ अपनी बकरी ढूंढने जा रहा था। जहां एक पहाड़ पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा सफेद रंग की मवेशी का वध किया हुआ था। प्रार्थी को देख सभी फरार हो गए।
जिसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। जिसके बाद आरोपी राजू तिर्की, जगसाय कुजूर, कलेश्वर तिर्की, गुड्डू एक्का, चुन्दू तिर्की, विनोद तिर्की सभी निवासी सुरेशपुर ठेलूपारा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया ।
साथ ही पूछताछ में आरोपियों ने घटना करना स्वीकार्य किया। पुलिस ने तत्काल नए कानून के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 325, 3 (5) BNS और छग गौवंश वध प्रतिषेद अधिनियम 4 6 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। सभी आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
पुलिस ने तत्काल नए कानून के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 325, 3 (5) BNS और छग गौवंश वध प्रतिषेद अधिनियम 4 6 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।