Utkal Samaj Raipur : उत्कल समाज ने धूमधाम से मनाया नुआखाई : प्रकृति और मनुष्य के बीच में एक अटूट रिश्ता को दर्शाता है यह पर्व ….देखे VIDEO

Utkal Samaj Raipur :

Utkal Samaj Raipur :  सामाजिक एकता और भाईचारे का महापर्व है नुआखाई – भगवानू

नुआखाई में छत्तीसगढ़ की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना

 

 

Related News

Utkal Samaj Raipur :  रायपुर !   छत्तीसगढ़ सामाजिक नेता भगवानू नायक ने कहा उत्कल समाज का महापर्व नुआखाई आज प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गय। इस अवसर पर समाजिक बंधुगण अपने अपने परिवार सहित अपने आराध्य ईष्ट देवी देवताओं को सर्वप्रथम नवान्न का भोग चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हुए परिवार समाज और छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई।

इस अवसर पर समाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा कृषि प्रधान हमारा भारत वर्ष का यह नुआखाई महान पर्व है जो प्रकृति और मनुष्य के बीच में एक अटूट रिश्ता को दर्शाता है।

जहां पर प्रकृति इंसान को अन्न देकर उसका भरण पोषण करती है तो इंसान इसके बदले उसको धन्यवाद देते हुए उसकी पूजा अर्चना करता है, प्रकृति की पूजा करते हुए और नवजीवन की कामना करता है। इस अवसर पर युवा नेता आशीष तांडी ने कहा नुआखाई उत्कल समाज की पहचान है, हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है !

Bihar News : एक माह की बच्ची की हत्या के मामले मां गिरफ्तार

 

Utkal Samaj Raipur :  जिससे हमारे अंदर भाईचारा और सामाजिक सद्भाव स्थापित होता है । नुआखाई पर्व के अवसर पर प्रदेश वासियों को अधिवक्ता भगवानू नायक, बैकुंठ सोना, आशीष तांडी, जितेंद्र नायक जयलाल नायक, संतोष क्षत्रि, संजय कुमार, पारस नायक, बिट्टू क्षत्रि, अजीत कुमार, मनोज सोना, पुरुषोत्तम यादव, जगन्नाथ सागर, शंकर सोना, मानसू निहाल, पप्पू सागर, हरिचरण महानंद, साधुराम नायक, रवि कुमार, टार्जन कुमार, देवाशीष नायक आदि ने शुभकामनाएं दी है।

Related News