Fake MBBS degree : फर्जी एमबीबीएस डिग्री के सहारे डॉक्टर की नौकरी करने वाला फरार अभियुक्त गिरफ्तार
Fake MBBS degree : देहरादून ! उत्तराखंड की देहरादून जनपद पुलिस ने तीन वर्ष से फरार एक फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया है। इस अभियुक्त ने फर्जी डिग्री के सहारे राज्य स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर पद पर नियुक्ति प्राप्त कर ली थी। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया हुआ था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने रविवार को बताया कि 22 अक्टूबर, 2021 में उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार, डॉ डीडी चौधरी ने थाना रायपुर पर अनिल कुमार पुत्र प्रेम लाल नौटियाल, निवासी 16 लोअर नकरौंदा, निकट जीरो प्वाइंट, थाना डोईवाला, देहरादून के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें लिखा गया था कि आरोपी ने उत्कल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (उड़ीसा) से फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनाकर, उत्तराखंड स्वास्थ विभाग में उप जिला चिकित्सालय रुडकी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति पा ली है। इसके बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री सिंह ने बताया कि अभियोग की विवेचना में अभियुक्त अनिल कुमार द्वारा रजिस्ट्रार उत्तराखण्ड मेडिकल कांउसिल व उत्तराखण्ड आयुर्विज्ञान परिषद में एमबीबीएस डिग्री पंजीकरण हेतु उपलब्ध कराये गये सभी प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये। उन्होंने बताया कि अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त अनिल कुमार लगातार फरार था। इसलिए उसकी गिरफ्तारी को दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया गया। अभियुक्त अनिल कुमार के उपस्थित नही होने पर उसके विरुद्ध न्यायालय से कुर्की वारण्ट प्राप्त कर दिनांक 10 मई 2022 को उसके घर की कुर्की भी की गयी थी।
Fake MBBS degree : एसएसपी ने बताया कि लगातार फरार रहने पर उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया। साथ ही, थानाध्यक्ष, रायपुर ने एक टीम गठित की। जिसने शनिवार को उक्त फरार अभियुक्त अनिल कुमार को करनाल (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया।