Operation Shankhnaad : बेजुबान पशुओं की रक्षक बनी जशपुर पुलिस,एसपी शशि मोहन सिंह की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे छत्तीसगढ़ के पशुप्रेमी खुश….. देखे VIDEO

Operation Shankhnaad :

दिपेश रोहिला

Operation Shankhnaad :  पशु तस्करों के हौसले हो रहे नेस्तनाबूत, फिर 15 गौ–वंश मुक्त, पुलिस की रेकी करने वाला सलाखों के पीछे,गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहन होगी राजसात

 

Operation Shankhnaad : जशपुर । ऑपरेशन शंखनाद” के तहत पशु तस्करी के लिए कुख्यात सीमावर्ती इलाका डड़गांव में बीती रात जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में टीम ने वृहद स्तर पर तस्करों पर प्रहार किया है। इन पशु तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस द्वारा टोटल 15 गौवंश को मुक्त कराया गया है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक स्वयं ही अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ऐसा पहली बार हुआ है कि पशु तस्करी पर लगाम लगाने एवं तस्करों के हौसलों को खत्म करने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। आंकड़ों की बात करें तो पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 469 गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराते हुये 49 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

Related News

वहीं बीती रात गौ-तस्करी में संलिप्त आरोपी अकिल कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एवं अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त कार टाटा नेक्सन क्र.CG 14 MR 9868 जप्त, आरोपी इसी कार से पुलिस टीम के आने के पहले ही रेकी करता था। बताया जा रहा कि अन्य तस्कर गांव छोड़कर भाग चुका है। गौ-तस्करी में जप्त वाहनों को राजसात किया जायेगा।

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पशु तस्करी को लेकर जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में थाना प्रभारी आस्ता, लोदाम, मनोरा एवं रक्षित केन्द्र जशपुर के लगभग 45 अधि./कर्मचारियों की 4 अलग-अलग टीम बनाकर बलवा ड्रील, अश्रु गैस सामग्री के लैस होकर 6 सितंबर 2024 के रात 9ः00 बजे जशपुर-झारखंड प्रांत के सीमावर्ती ग्राम डड़गांव (चौकी मनोरा) में वृहद स्तर पर ”ऑपरेशन शंखनाद“ चलाते हुये गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया गया। दबिश देने के दौरान पुलिस टीम को 15 गौ-वंश मिलने पर उन्हें सुरक्षार्थ रखवाया गया है, एवं आरोपी अकिल कुरैशी निवासी डड़गांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त कार टाटा नेक्सन क्र. CG 14 MR 9868 को जप्त किया गया है।

पुलिस टीम के आने के पहले ही तस्कर इसी कार से रेकी करता था। दबिश कार्यवाही के दौरान गांव की महिलायें पुलिस से उलझ गई, महिला पुलिस के सख्त तेवर से ग्रामीण महिलायें के तेवर ढीले पड़ गये। पुलिस की बड़ी कार्यवाही से अज्ञात तस्कर गांव छोड़कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस द्वारा उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सख्त तेवर से चेतावनी देते हुए कहा है कि पशु तस्करी छोड़कर अन्य किसी काम-धंधे में लिप्त हो जाये।

नहीं तो इसका अंजाम पूरा गांव भुगतेगा। यह ग्राम सीमावर्ती झारखंड से लगा हुआ है एवं ग्राम में समुदाय विशेष के लोगों की संख्या अधिक है। पुलिस के सख्त कार्यवाही से पशु तस्करों में व्यापक प्रभाव पड़ा है। आने वाले दिनों में पूरे जिले में और वृहद स्तर पर गौ-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह, चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे सहित अन्य अधि./कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

Indravati Tiger Reserve : इंद्रावती टाइगर रिजर्व : विस्थापन के लिए प्रथम चरण में 21 गांवों का चयन

 

Operation Shankhnaad : जशपुर पुलिस द्वारा बीती रात ग्राम डंड़गांव में ”ऑपरेशन शंखनाद“ चलाते हुये 15 नग गौ-वंश को मुक्त कराया गया है, साथ ही तस्कर अकिल कुरैशी को गिरफ्तार कर उससे तस्करी में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया है। तस्करी के अन्य आरोपीगण फरार है, पतासाजी जारी है। आने वाले दिनों में वृहद स्तर पर इस तरह की कार्यवाही की जायेगी एवं जिले को पशु तस्करों से पूर्णतः मुक्त कराया जायेगा–(एसपी, शशि मोहन सिंह,जशपुर)

Related News