Chhattisgarh Pradesh Congress President : ‘मोदी की गारंटी’ और साय की सुशासन सिर्फ इश्तिहारों में,  धरातल में नजर आ रही है बेबसी और लाचारी 

Chhattisgarh Pradesh Congress President :

Chhattisgarh Pradesh Congress President :  विजय ने मोदी की गारंटी की खोली पोल : बैज

 

Chhattisgarh Pradesh Congress President :  रायपुर !   छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की पोल खोल दी है।


बैज ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ वादाखिलाफी किया है, हर वर्ग सरकार से नाराज है, नौ महीने में ही सरकार अलोकप्रिय हो चुकी है। श्री बघेल ने अपनी सरकार को चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ के नाम से शासकीय कर्मचारियों से जो वादा किया गया था वह अब तक पूरा नहीं हुआ है, सरकार में बैठे लोगों को आईना दिखाया है। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि वादा पूरा नहीं होने के कारण वह कर्मचारियों के साथ खड़े हैं।

Related News

 बैज ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ अब प्रदेश की जनता के लिए धोखा साबित हुआ है। महतारी वंदन योजना में प्रदेश के सभी महिलाओं को लाभ नहीं मिल रहे, युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर नहीं मिल रहा है। पांच सौ रुपए में रसोई गैस देने का वादा भी अधूरा है। कुल 57000 शिक्षकों की भर्ती का वादा भी झूठा निकला, पुलिस विभाग, वन विभाग में छटनी की जा रही है। अनियमित कर्मचारियों को 100 दिन में नियमित करने का वादा किया गया था उसके लिए अब सिर्फ कमेटी बनाई गई है।

 

डबल इंजन में जो विकास होने का दावा किया गया था सड़कों में गड्ढे दिख रहे हैं, स्कूल के बिल्डिंग के गिर रही है, सरकार पर कर्ज भार बढ़ गया है, सभी किसानों से 3100 रु क्विंटल दर पर धान की खरीदी नहीं की गई है। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान चलने वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। चारों तरफ अराजकता फैल गया है।

Daily Horoscope 07 September 2024 : आज इन राशियों पर बरसेगा श्रीगणेश जी का आशीर्वाद, आइये जानें सभी का राशिफल


Chhattisgarh Pradesh Congress President :   बैज ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ और साय की सुशासन सिर्फ इश्तिहारों में दिख रहा धरातल में सिर्फ बेबसी और लाचारी नजर आ रही है। अब जनता भी समझ गई कि ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब सिर्फ धोखा है। अब भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी अपनी सरकार को वादा निभाने में असफल मान रहे हैं।

Related News