Attack on professor प्रोफेसर पर हमला : फरार आरोपियों पर पुलिस ने किया 10-10 हजार का इनाम की घोषणा .. पढ़िए क्या है मामला..

Attack on professor

रमेश गुप्ता

Attack on professor  प्रोफेसर पर हमला : फरार आरोपियों पर पुलिस ने किया 10-10 हजार का इनाम की घोषणा .. पढ़िए क्या है मामला..

 

Attack on professor

Attack on professor  भिलाई। भिलाई-3 खूबचंद बघेल महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले फरार 3 आरोपियों पर दुर्ग पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने फरार मुख्य आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए इनाम का ऐलान लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।

6 बदमाशों ने प्रोफेसर के साथ लाठी डंडों से की थी मारपीट

बता दें 19 जुलाई 2024 को ग्रीन वेली में रहने वाले 57 साल के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया। 2 बाइक पर आए 6 बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद लाठी डंडों से उन्हें जमकर पीटाई कर दी। इस घटना से प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गया। सहायक प्रोफेसर का फिलहाल दिल्ली में इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में शिकातय के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कियापुलिस सीसीटीवी और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर रीवा (मध्यप्रदेश) से 19 अगस्त को प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया था। वहीं घटना के मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार फरार हो गए।

Related News

आरोपियों का सुराग देने वालों को 10-10 हजार रुपए

Attack on professor   पुलिस की गिरफ्त में आने वाले आरोपियों ने बताया था कि प्रोफेसर पर हमला भिलाई-चरोदा निगम के ठेकेदार प्रोबीर कुमार शर्मा ने करवाया था। इसके चलते थाना भिलाई-3 पुलिस ने प्रोबीर समेत अन्य साथियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचने के कारण धारा 61 (2) बीएनएस जोड़ी है। घटना के बाद प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार फरार हैं।

POCSO Act को लेकर नया सर्किट हाउस सिविल लाइन्स रायपुर में किया गया एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन

इन तीनों फरार आरोपियों का पोस्टर पुलिस द्वारा थाना परिसर में लगाया गया है। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपियों प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार का पता बताने वालें को 10-10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। पता बताने वालों का नाम पुलिस द्वारा गुप्त रखा जाएगा।

Related News