Janjgir-Champa Police : अकलतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोनादुला प्राथमिक स्कूल के पास धारदार हथियार लहराता हुआ युवक गिरफ्तार…..पढ़े पूरी खबर

Janjgir-Champa Police :

Janjgir-Champa Police : आरोपी मन्नू यादव उम्र 19 वर्ष निवासी सोनादुला थाना अकलतरा

आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कर कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

जांजगीर-चाम्पा  !    मुखबीर के जरिये से सूचना मिला कि सोनादुला प्राथमिक स्कूल के पास में मन्नू यादव द्वारा एक लोहे का तलवार नुमा चाकू हथियार लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को भयाक्रांत कर रहा है कि सूचना मिलने पर श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में तत्काल अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से का एक लोहे का तलवार नुमा हथियार बरामद किया गया।

आरोपी मन्नू यादव उम्र 19 वर्ष निवासी सोनादुला के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 414/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Traffic Police : शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को न्यायालय द्वारा किया गया अर्थदंड से दंडित……पढ़े पूरी खबर

 

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, प्र.आर.निसार परवेज आर. शेषनारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related News