हिंगोरा सिंह
Sitapur MLA : युवा सेना के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो
Sitapur MLA : सीतापुर ! विधानसभा के युवाओं का संगठन जिसे युवा सेना के रूप में जाना जाता है आज उस संगठन का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन सीतापुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम ग्राउंड में हुआ .
जिसमें सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समिलित हुए, आप को बता दें कि 4 सितम्बर 2023 को युवा सेना का स्थापना हुआ था
आज एक वर्ष पूर्ण होने पर संगठन का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया !
इस कार्यक्रम में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो मुख्य अतिथि के तौर पर समिलित हुए,उनके साथ सीतापुर विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे !
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के वजह से ही मुझे नौकरी छोड़ कर सीतापुर आना पड़ा, आप ने जिस उम्मीद से मुझे सीतापुर बुलाया है, यहां की जिमेदारी सौंपी है,उस पर मैं खरा उतरूंगा, मैं सीतापुर के विकाश के लिए sssvr का सिद्धांत बनाया है जिसने शिक्षा, सुरक्षा, सुशासन विकास और रोजगार को सामिल किया गया है,मैं शिक्षा के क्षेत्र पर पुरजोर मेहनत कर रहा हूं !
क्षेत्र मैं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा हूं, क्षेत्र में सुशासन व्यवस्थापित करने के लिए काम कर रहा हूं क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा हूं, और यहां के लोगों के लिए रोजगार हेतु काम कर रहा हूं !
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा सेना से नौकरी छोड़कर सीतापुर आने और चुनाव लड़ने का मुख्य कारण हमारे क्षेत्र के युवा रहे हैं ! अपने विधान सभा क्षेत्र को डेवलप करने के लिए sssvr सिद्धांत पर काम कर रहा हूं !
BJP Membership Campaign 2024 : सरगुजा में हुआ भाजपा सदस्यता अभियान का शानदार आग़ाज़
Sitapur MLA : अभी सीतापुर का विधायक बने मुझे लगभग 6 माह से ऊपर हुआ है ! इसमें मैने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विकाश को लेकर अनेक काम किया है, शिक्षा को लेकर,विकाश को लेकर,रोजगार को लेकर विधानसभा क्षेत्र में काम चल रहा है ! पांच वर्षो के अंदर आप सब को सुंदर, विकसित, सुरक्षित, शिक्षित सीतापुर देखने को मिलेगा ?