Pathalgaon Crime News : नहाने गए के 60 वर्षीय बुजुर्ग की कुएं में गिरने से मौत

Pathalgaon Crime News :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon Crime News :  नहाने गए के 60 वर्षीय बुजुर्ग की कुएं में गिरने से मौत

Pathalgaon Crime News :  पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग के नहाने के दौरान कुएं में गिर जाने से उसकी मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार  हर साय मांझी/पिता सुखराम मांझी उम्र 60 वर्ष पत्थलगांव के ग्राम जोराडोल (छोटकीपारा) निवासी जो कि  सुबह करीब 7 बजे घर से महज कुछ दूरी पर बने कुएं के पानी से नहाने गया हुआ था।

समय अधिक होने पर पत्नी जब देखने गई। तो इस दौरान उसे कुएं में गिरने का शक होने पर कुएं की तलाशी ली गई जिस पर पता चला कि बुजुर्ग कुएं में गिर चुका है और उनकी मृत्यु हो चुकी है।

Wi-Fi facility reached the last gram: जिले के अंतिम ग्राम पंचायत तक पहुंचे वाई-फाई की सुविधा: डॉ. रमन

Pathalgaon Crime News : इसके पश्चात परिजनों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद परिजनों ने पत्थलगांव थाने को सूचित किया जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार किया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सुपुर्द किया।

Related News