एमओयू हुआ है, आगे का काम सरकार का
रायपुर। मॉस्को अंतराष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट समिट से वापस लौटें रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की इस दौरान मॉस्को में हुए और एमओयू के दस्तावेजों पेश किए। मेयर ने अपने दौरे को लेकर प्रमाण पेश किया। साथ ही माॉस्को सरकार से मेयर को भेजे गए इनविटेशन और वहां से भेजे गए टिकट को पेश किया।
मेयर ने बताया रायपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने वर्तमान परिवहन स्थिति को सुधारने के लिए रायपुर नगर निगम और मॉस्कों सरकार के बीच ज्वाइंट एओयू किया गया है। इसके तहत हम अप-टू-डेट परिवहन डेटा का एक दुसरे से शेयर करेंगे। इसके लिए एक्सपर्ट की टीम के साथ समुदाय के साथ बैठकें और कार्यक्रम, सहित ऑफलाइन मीटिंग और इवेंट भी किए जाएंगे।
डिप्टी सीएम के बयान पर जताई नराजगी
मेयर ने डिप्टी सीएम अरुण साहू के बयान को लेकर कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि जिमेंदार व्यक्ति ने ऐसी बात कही है। मैंने रायपुर के साथ कोई भद्दा मजाक नही किया है। एम ओ यू की क्या लिमिटेशन होती है। मैं इस बात को समझता हूं। रायपुर में लाइट मेंट्रों को लेकर मैं पिछले 5 साल से इस प्रक्रिया में लगा था।
Related News
मैंने प्राथमिक काम किया है आगे सरकार काम करेगी
मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि वर्तमान में मैनें जो एमओयू किया है। उसमें राज्य सरकार से अभी अनुमति लेने वाला कोई स्टेज नहीं था। अगर जब रूस से टेक्निकल टीम यहां आएगी तो हमें अनुमति की आवश्यकता होगी। मैं अच्छे से जानता हूं मेरा अधिकार क्षेत्र क्या है। इस काम को करने के लिए हमें 100फीसदी सरकार की जरूरत पड़ेगी। बिना गवर्नमेंट के कुछ काम नहीं हो पाएगा। जो प्राइमरी स्टेज है उस स्टेज को मैंने किया है।। दूसरे स्टेज में अब सरकार की जरूरत पड़ेगी जो आने वाले दिनों में में कानूनी तौर पर एमओयू किया जाएगा।
केन्द्रीय परिवहन मंत्री से की आधे घंटे मुलाकात
मेयर ने बताया कि पिछले दिनों नागपुर में एमओयू को लेकर सेंट्रल ट्रासपोर्ट मिनिस्टर से मैने चर्चा की। करीब आधे घंटे उनसे इस विषय को लेकर चर्चा की गई है। मेयर ने कहा कि गडक़री जी ने विदेश मंत्री से मिलने के लिए कहा है। मैं बहुत जल्द विदेश मंत्री के पास भी जाऊंगा और अपने इस पूरी बातों को उनके समक्ष प्रस्तुत करूंगा। 13 नवंबर को मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और मेयर मुंबई पहुंच रहे हैं। हम चाहते हैं कि अगर वे मुंबई आ रहे हैं तो वह रायपुर भी पहुंचे। हमारा यह प्रयास रहेगा विदेश मंत्री से चर्चा करेंगे और उनसे कहेंगे यह दो दिन उनका रायपुर में भी प्रवास करवाया जाए।
शहर में जरुर चलेगी लाइट मेट्रो
मेयर ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने कहा कि मॉस्को का दौरा और एमओयू चुनावी स्टंट है। लेकिन रायपुर शहर में लाइट मेट्रो के मुद्दे को हम नहीं छोड़ेंगे। आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं हमें विश्वास है कि रायपुर निगम में हमारी सरकार। जब तक रायपुर शहर में लाइट मेट्रो नहीं चलेगी तब तक काम करते रहेंगे और आज नही तो कल यह जरुर पूरा होगा।
डिप्टी सीएम पर कसा तंज
डिप्टी सीएम अरुण साव के भद्दे मजाक वाले बयान पर महापौर एजाज ढेबर ने तंज कसते हुए कहा कि मॉस्को की सरकार मुझे 2 महीने से लेटर भेज मुझे वहां बुलाया मेरे आने जाने के लिए कॉर्पोरेट फ्लाइट की टिकट भेजी मुझे और मुझे राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया। लेकिन डिप्टी सीएम हमारे विभाग के मंत्री हैं इसलिए मैं उनके बारे में कोई टिकट टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन मुझे इस बात का दुख है उप मुख्यमंत्री को अमेरिका का वीजा नहीं मिल पाया। वे चार दिन दिल्ली में रहे। उनका इतना बड़ा पद है। इसके बाद भी उन्हे वीजा नही मिल पाया इस बात का मुझे खेद है।
डिप्टी सीएम ने कहा था अपराध
22 अगस्त को रूस के मॉस्को में आयोजित इंटरनेशल ट्रांसपोर्ट मीट में रायपुर मेयर एजाज ढेबर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह किसी दस्तावेज में साइन करते दिखे। वहां से उन्होंने वीडियो जारी कर यह भी कहा कि, रशियन टेक्नोलॉजी से रायपुर-दुर्ग के बीच लाइट मेट्रो चलेगी। इसमें रशिया ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने भी साइन किया है। वही इस एमओयू पर बीजेपी लगातार मेयर पर निशान साध रही थी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसे रायपुर की जनता के साथ भद्दा मजाक बताया था। औरराज्य सरकार और केंद्र सरकार के जानकारी के विदेश में एमओयू करने को अपराध बताया था।