Sakti Collector : कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों में मचा हड़कंम….आइये देखे VIDEO

Sakti Collector :

Sakti Collector : कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर खनिज विभाग ने रेत के अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसेबी 7 ट्रैक्टर को किया जप्त

कलेक्टर के निर्देश पर रेत के अवैध उत्खनन को लेकर खनिज विभाग ने की बड़ी कार्यवाही,

Sakti Collector : सक्ती। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन पर 31.8.24 रात्रिकालीन में ग्राम करही (महानदी) रेत घाट के पास एक 2 टन जेसीबी मशीन को खनिज विभाग के टीम द्वारा सील किया गया। ये मशीन रात्रि के समय रेत उत्खनन करने ग्राम करही के महानदी स्थित रेत घाट में रेत उत्खनन करने गए थे।

 

MP Crime News : मां से विवाद, 12 वर्षीय बालिका कवित्रा ने उठाया भयानक कदम……आइये जानें वजह

 

Sakti Collector : इसी तारतम्य में लेख है विगत सप्ताह करही रेत घाट से 9 वाहनों पर जप्ती की कार्यवाही की गई। जिसमें 7 ट्रेक्टर और 2 ट्रेलर थे। सभी वाहनों में रेत का अवैध रूप से परिवहन करने के कारण जप्ती की कार्यवाही कर थाना हसौद के सुपुर्द में किया गया कलेक्टर तोपनो के निर्देशानुसार कार्यवाही निरंतर जारी है। इस कार्यवाही से अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों में हड़कंम मची हुई है

Related News