Sajga Korba Abhiyan : सजग कोरबा अभियान के तहत यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही, स्कूल बस- वैन का किया गया निरीक्षण

Sajga Korba Abhiyan :

Sajga Korba Abhiyan :  चेकिंग कार्यवाही में कुल 68 स्कूल बस/वैन को चेक किया गया

Sajga Korba Abhiyan :   कोरबा !  जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक  बेनेडिक्ट मिंज एवं ज़िला परिवहन अधिकारी  विवेक सिन्हा के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की टीम के द्वारा स्कूल में चल रहे वाहनों का निरीक्षण और वाहन चालकों की चेकिंग की गई।

आज पुलिस और परिवहन विभाग टीम के द्वारा स्कूल में चल रहे कुल 68 स्कूल बस/वैन को चेक किया गया। पुलिस टीम का यह उद्देश्य है कि स्कूलों में चल रहे स्कूल बस/वैन का रजिस्ट्रेशन दुरुस्त हो एवं साथ ही साथ वाहन चालक का लाइसेंस सही हो जिससे यातायात दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। बस ड्राइवर को यातायात नियमों का पालन करने हेतु हिदायत भी दिया गया।

निरीक्षण दौरान स्कूल बस/वैन को चेक किया गया कि उसमें पीला रंग है कि नहीं और आगे पीछे स्कूल बस लिखा है कि नहीं। बस में फर्स्ट ऐड किट, अग्नि श्मन यंत्र, नीचे बस्ता रखने की जगह, स्पीड गवर्नर, डोर लॉक सिस्टम आदि सही है कि नहीं।

 Janjgir Lok Sabha MP : सांसद कमलेश जांगड़े ने पोरा, तीजा गणेश चतुर्थी पर प्रदेश समेत देशवासियों को दी बधाई….देखे VIDEO  

Sajga Korba Abhiyan :  बस एवं उसके ड्राइवर के दस्तावेज भी चेक किए गये।पुलिस के द्वारा स्कूल प्रबंधन को बस में एक टीचर अवश्य बैठाने के लिए निर्देशित किया गया। स्कूल प्रबंधन को ड्राइवर का चरित्र सत्यापन नज़दीकी थाने में कराने के भी निर्देश दिये गये