Chhattisgarh news today : ट्रैक पर बैठ मोबाइल देख रहे दो किशोरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Chhattisgarh news today :

chhattisgarh news today : दुर्ग में ट्रेन की चपेट में आने से दो किशारों की मौत

 Chhattisgarh news today : दुर्ग !  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पद्मनाभापुर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जहां दो किशोरों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े थे और एक साइकिल ट्रैक किनारे था। दोनो मृतक ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे, तभी वे ट्रेन की चपेट में आ गये। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


पद्मनभापुर थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्ग से दल्ली राजहरा जाने वाले रेलवे ट्रैक पर पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पीछे ट्रैक पर दोनो किशोरों के शव मिले। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां दोनो मृतक के शव ट्रैक पर पड़ा हुआ था।

Minor raped in Jashpur : जमानत पर बाहर आकर पुनः युवती के घर में जाकर छेड़छाड़ कर फरार रहने वाले आरोपी विद्याधर राम को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


Chhattisgarh news today : दोनों किशोरों की शिनाख्त पूरन साहू (14) निवासी सरस्वती कुंज वेस्ट रिसाली और वीर सिंह (13) निवासी आशीष नगर नेवई के रूप में हुई है। दोनों दोस्त शनिवार शाम को साइकिल से ट्रैक पर पहुंचे थे।

Related News