Developed India @ 2047 : सड़क दुर्घटना को रोकने युवाओं की अहम भूमिका…….देखे VIDEO

Developed India @ 2047 :

उमेश डहरिया

Developed India @ 2047 :  “विकसित भारत एवं सड़क सुरक्षा” तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत यातायात पुलिस के तत्वाधान में जागरूकता कार्यशाला आयोजित

 

 

Developed India @ 2047 :  कोरबा। कोरबा अंचल के दर्री रोड में संचालित श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में विकसित भारत @ 2047 के अमृतकाल के अंतर्गत “विकसित भारत एवं सड़क सुरक्षा” तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत यातायात पुलिस कोरबा के तत्वाधान में श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.के. झा, यातायात के एएसआई मनोज राठौर द्वारा सड़क सुरक्षा नियम कानून एवं यातायात में लापरवाही बरतने से होने वाली दुर्घटना के बारे में जानकारी छात्र छात्राओं को दी गईं.

Related News

 

श्री अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन ने इस अवसर पर कहा की हमें छात्र जीवन से ही अनुशासित यातायात एवं सड़क सुरक्षा की प्रतिबद्धता से पालन करने के लिए प्रेरित किया।यातायात पुलिस विभाग कोरबा से विषय विशेषज्ञ के रूप में मनोज राठौर सहायक उप निरीक्षक यातायात सुभाष प्रधान आरक्षक दिलेश्वर चंद्रा के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियम, हेलमेट एवं सीट बेल्ट, रियर व्यू का उपयोग संबंधित जानकारी दी गयी। साथ ही चालान, फाइन संबंधी तथा ट्रैफिक इशारों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। मादक पदार्थो का सेवन कर नशे में वाहन चलाने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

 

The Bastar Madai : ‘‘द बस्तर मड़ई‘‘ का प्रमोशन करेंगे देश के विभिन्न हिस्सों से आए सोशल मीडिया इनफ्लुरेन्स

Developed India @ 2047 :  इस अवसर पर श्री अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय की उपाध्यक्ष भगवती अग्रवाल, सदस्य अनिल अग्रवालसहित श्रीअग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी कीर्ति अग्रवाल उपस्थित रहे ल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी  गौरी वानखेड़े एवं प्राध्यापक अंजना चौधरी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन गौरी वानखेड़ क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी सहित छात्राएं उपस्थित रही !

Related News