Niyad Nella Naar Scheme : नियद नेल्ला नार योजना’ से प्रभावित होकर सुकमा में महिला समेत पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Niyad Nella Naar Scheme : सुकमा ! छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति और ‘नियद नेल्ला नार योजना’ से प्रभावित होकर सुकमा जिले में फिर एक सक्रिय महिला नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया।
इन नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में डीआरजी अल्फा टीम, थाना पुलिस बल पोलमपल्ली, 208 कोबरा वाहिनी एवं जी 188 वाहिनी सीआरपीएफ की आसूचना शाखा की विशेष भूमिका रही है।
बस्तर संभाग के सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाया जा रहे छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ एवं ‘नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैंप स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से नक्सली संगठन में सक्रिय एक महिला सहित कुल पांच नक्सलियों ने समर्पण किया है।
Raigarh accident : ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
Niyad Nella Naar Scheme : इनमें महिला दुधी भीमे पति सोड़ी रमेश अरलमपल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्या उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी अरलमपल्ली बडापारा थाना पोलमपल्ली, वेट्टी राजा पिता वेट्टी हिड़मा टेटेमड़गू आरपीसी मिलिशिया सदस्य उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोमलपाड़ कोसनपाड़ थाना किस्टाराम, वंजाम गंगा पिता स्व. मासा टेटेमड़गू आरपीसी मिलिशिया सदस्य उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोमलपाड़, दुधी पोज्जा उर्फ बोक्के उर्फ बैरा पिता भीमा टेटेमड़गू आरपीसी मिलिशिया सदस्य उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोमलपाड़ (कोसनपाड़) थाना किस्टाराम एवं कवासी भीमा पिता स्व. हिड़मा टेटेमड़गू आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र 49 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोमलपाड़ कोसनपाड़ शामिल हैं। इन लोगों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन सुकमा, सहायक कमांडेंट 188 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।