Bhilai Steel Plant : डीकार्बोनाइजेशन और बुनियादी ढांचे के विकास का महत्व : बीएसपी में भारतीय इस्पात सम्मेलन में सप्लायर्स मीट का सफल आयोजन

Bhilai Steel Plant :

रमेश गुप्ता

Bhilai Steel Plant : बीएसपी में भारतीय इस्पात सम्मेलन में सप्लायर्स मीट का सफल आयोजन

Bhilai Steel Plant :  दुर्ग !  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में भारतीय इस्पात सम्मेलन में सप्लायर्स मीट का सफल आयोजन ‘डीकार्बोनाइजेशन और बुनियादी ढांचे के विकास का महत्व और भूमिका’ विषय पर केन्द्रित दो दिवसीय भारतीय इस्पात सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार को भिलाई के महात्मा गांधी कला मंदिर में किया गया।


इस आयोजन के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को संयंत्र के भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में सप्लायर्स मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष तापस दासगुप्ता थे। प्रारंभ में उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और अपने विचार रखने का अनुरोध किया।


प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) अनुप कुमार दत्ता और मुख्य महाप्रबंधक प्रणय कुमार ने आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आपूर्तिकर्ताओं तथा कंपनी के बीच बेहतर तालमेल बनेगा।


Bhilai Steel Plant : दो सत्रों में आयोजित सप्लायर्स मीट के प्रथम सत्र में पांच प्रस्तुतिकरण विभिन्न संस्थानों द्वारा दिए गए। काबू प्रोजेक्ट द्वारा एसी, मेको कार्पोरेशन, चैम्पियन सिरेमिक, एनआईटी, रायपुर से श्री खिलेश्वर कुमार द्वारा और टीम भिलाई से श्री आशीष मिश्रा और सुश्री वी अनुराधा द्वारा ब्लास्ट स्लैग के उपयोग एवं ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन पर रोचक प्रस्तुतिकरण दिया गया जिसमें पेवर ब्लाॅक का निर्माण और एनआईटी रायपुर के साथ मिलकर नए उत्पादों का विकास पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। टी ब्रेक के बाद द्वितीय सत्र में चार प्रस्तुतिकरण दिए गए।


आर प्रमोद (आरडीसीआईएस रांची) ने इस्पात उद्योग के डीकार्बोनाइजेशन के लिए जैव ईंधन के उपयोग पर प्रस्तुति दी। दूसरे सत्र में खनिज एवं सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएमएमटी), भुवनेश्वर के श्री अनिला कुमार चौबे और श्री राहुल सोनी द्वारा दो प्रस्तुतियां दी गईं।


सप्लायर्स मीट में संयंत्र के पूर्व कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) वाइ के डेगन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही इस अवसर पर चेयरमेन (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स), बी पी यादव, डायरेक्टर (आयरन स्टील रिव्यू) एस महंती, अध्यक्ष (आईईआई, बीएलसी) पुनीत चौबे तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रावघाट) अरूण कुमार, पूर्व कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) वाइ के डेगन, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (ओएचपी) प्रवीण राय भल्ला, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटिस) राजीव पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) डी एल मोइत्रा, मुख्य महाप्रबंधक (टीए एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सीईटी) प्रणय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) एम के गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) अनीश सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) समीर गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार, आयोजन समिति के सचिव एवं महाप्रबंधक (आरसीएल) के वी शंकर, महाप्रबंधक (विजिलेंस) सत्यब्रत कर, सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सम्मेलन में भाग लेने आए प्रतिनिधि और सप्लायर्स उपस्थित थे।


आयरन एंड स्टील रिव्यू मैगजीन-कोलकाता, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम), भिलाई चैप्टर और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई सेंटर द्वारा सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के लौह और इस्पात उत्पादकों, देश के विभिन्न हिस्सों में इस्पात निर्माण से संबंधित अनुसंधान और प्रौद्योगिकी संस्थानों के टेक्नोक्रेट, विशेषज्ञ और प्रतिनिधि ने भाग लिया।

Chhattisgarh Government : छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णयों से प्रशासनिक हलकों में मचा हड़कंप ….. पढ़े पूरी खबर


Bhilai Steel Plant : कार्यक्रम का संचालन  शालिनी चैरसिया और सुश्री अवंती वुचुला ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (डब्ल्यूआरएम) शिखर तिवारी ने दिया।