Berojagaaree bhatta : रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल

Berojagaaree bhatta : रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल

Berojagaaree bhatta : रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल

0 भाजयुमो का विधानसभा स्तरीय आंदोलन।

0 राजिम में कल तो देवभोग में 10 अगस्त को एसडीएम कार्यालय का करेगी घेराव।

0 बेरोजगार युवकों को बड़ी संख्या में शामिल होने की गई अपील।

Berojagaaree bhatta : गरियाबंद। भारतीय जनता युवा मोर्चा गरियाबंद राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बेरोजगारी के मुद्दे पर विधानसभा स्तरीय आंदोलन करने जा रही है।

इसके तहत राजिम विधानसभा अंतर्गत राजिम में 05 अगस्त और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के देवभोग में 10 अगस्त को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

Also read  :Maovaadiyon Ne Lagaee Bainar Postar : बारसूर पल्ली मार्ग में स्मृति सप्ताह के अंतिम 3 अगस्त की रात को माओवादियों ने लगाई बैनर पोस्टर ।

Berojagaaree bhatta : भाजयुमो बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर मुखर हैं, जिसको लेकर गरियाबंद जिले के समस्त मंडलों में युवा चौपाल, बेरोजगारी टेंट लगाकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

वहीं भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के बैनरतले 24 अगस्त को बेरोजगारी के मुद्दे पर सीएम हाउस घेराव करेगी। जिसमें प्रदेशभर के युवा मोर्चा कार्यकर्ता समेत बेरोजगार युवक भारी संख्या में जुटेंगे।

Also read  :https://jandhara24.com/news/109388/son-in-law-confirmed-the-death-of-bollywoods-famous-personality-mithilesh-chaturvedi/

भाजयुमो गरियाबंद जिले के सभी नौ मंडलों में बेरोजगारी को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें युवा चौपाल, बेरोजगारी टेंट और दीवाल लेखन सहित बेरोजगारी फार्म भरवाए जा रहे हैं।

समस्त मंडलों के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में अभियान चलाए जा रहे हैं। जिन्हें भाजयुमो जिला अध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप द्वारा लगातार प्रोत्साहित करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

इसके साथ ही भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश की आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर बैठक आहूत कर रूपरेखा तैयार की गई है।

-युवा मोर्चा ने मालगांव में लगाया युवा चौपाल-

गरियाबंद मंडल के ग्राम मालगांव शक्ति केंद्र में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंद ठाकुर के नेतृत्व में बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा चौपाल लगाई गई थी।

जिसे भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा, भाजपा जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू एवं सालिकराम निषाद ने संबोधित किया।

Berojagaaree bhatta : रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल
Berojagaaree bhatta : रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल

उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के साढ़े तीन साल में जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई है। कहा कि राज्य की आमजनता से कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पूर्व अपनी चुनावी घोषणा पत्र में बड़े-बड़े लोक-लुभावनें वायदे किए थे, जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं।

कांग्रेस सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों सहित जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा सड़क की लड़ाई लड़ने जा रही है।

Berojagaaree bhatta : रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल
Berojagaaree bhatta : रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल

कांग्रेस सरकार ने युवाओं को नौकरी तो दूर अब तक शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दे पाई है, जबकि इन्होंने बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए देने की बात चुनावी घोषणा पत्र में कही थी।

बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आगामी 05 अगस्त को राजिम विधानसभा अंतर्गत राजिम में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

Berojagaaree bhatta : रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल
Berojagaaree bhatta : रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल

युवा चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से समस्त बेरोजगार युवकों को बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा बेरोजगारों का बेरोजगारी फार्म भरा गया।

कार्यक्रम डागेश्वर दुबे, सलीम मेमन, कुलदीप खरे, तोरण सागर, आनंद ठाकुर, संजू साहू, राज डे, प्रीति गनवीर, ट्विंकल डोंगरे, तुषार निषाद, जमुना गजभिए, सुनीता झारिया, चंदन रामटेके, राघवेंद्र बाम्बोडे, सलीम खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU