हिंगोरा सिंह
Death anniversary of Mukesh : भारतीय सिनेमा के महान गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर सरगुजा संभाग के स्थानीय कलाकार हुए सम्मानित
Death anniversary of Mukesh : अंबिकापुर ! सरगम म्युजिक एसोसियेशन एवं सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भारतीय सिनेमा जगत के महान पार्श्व गायक मुकेश कुमार जी के पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम ” यादें मुकेश” 27अगस्त 2024 को आयोजन स्थानीय गर्ल्स स्कूल प्रांगण अम्बिकापुर में किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा मुकेश जी के गीतों की बहुत खूबसूरत प्रस्तुति दी गयी जो कि यादगार रहा व शानदार रहा। इस अवसर पर काफी संख्या में नगर के प्रबुद्ध श्रोतागण उपस्थित थे। सभी ने मुकेश जी के गीतों का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम का शानदार संचालन मीना वर्मा व कवि संतोष सरल ने मिलकर किया। इस कार्यक्रम में गायन विधा के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल, राजेश जायसवाल, शताक्षी वर्मा, सोनम शिखर, श्रुति अग्निहोत्री, संतोष ‘सरल ‘, राकेश शर्मा , विनय सिंह , कुमार गणेश, जशपाल सिंह, नीतेश पांडेय, विजय सैनी, हरमिंदर सिंह, फरीद बेग, गौरव राय, सूरज पाठक , डॉ.आशीष श्रीवास्तव, इमरान सिद्धिकी, शामिल इत्यादि थे।
इसके बाद सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन ने सरगुजाचंल के भिन्न-भिन्न विधाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों का सम्मान प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया जिनमें सर्वप्रथम अभिनय क्षेत्र में योगदान देने वाले कलाकार के रूप में विनय अम्बष्ट, कृष्णानंद तिवारी ,देवेश बेहरा, अंशुल बेहरा , बाबा बघेल (कोरियोग्राफी के लिए), दिनेश सिन्हा , दिनेश केहरी , प्रणव चक्रवर्ती , राहुल कुमार पांडेय , जितेंद्र बिंदू (फिल्म निर्देशन) , श्रेयस बिंदू, गोपाल पांडेय (फिल्म निर्देशन/संगीतकार), राजेश रजक (लोक पारंपरिक नृत्य), राजेश कुमार सिन्हा, जगदेव सिंह पावले, दुष्यंत सिंह मरकाम, बरातू सिंह , मनीषा सिन्हा, विशाल सिंह देव, उमाशंकर गुप्ता (फिल्म निर्माता ), उमेश बिंदू, विनितेश गुप्त, आकाश रावत, आशीष शर्मा, प्रियंका पटेल, आकाश रावत , राकेश नामदेव, प्रवीण सिंह, रोहित कश्यप, सितेंद्र सोनी, सत्येंद्र राजपूत, सौरभ श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, हिमांशु पांडेय,आनंद कुमार गुप्त( मदारी आर्टस ), जयेश वर्मा (फोटो ग्राफी)।
मीडिया जगत से रूपेश दूबे, मनीषा सिन्हा, अलंकार तिवारी, अपूर्व सिंह तथा माही सिंह राजपूत। चित्रकला में रणविजय सिंह, तथा उत्कर्ष तिवारी। नृत्य विधा में तुषार सरकार ,प्रज्ञा श्रीवास्तव, भूमि साहू तथा अंकित चौहान। गायन विधा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों में पंडित विवेक मिश्रा संगीत (शिक्षक), श्री अनिल सुर्वे( संगीत शिक्षक), भानू शंकर झॉ(संगीत शिक्षक), राजेश जायसवाल (संगीत शिक्षक), डॉ.मानक टण्डन (लोक संगीत शिक्षक), गोपाल पांडेय (संगीतकार), अंजनि पांडेय (संगीत शिक्षक), संजय सुरीला( लोक गायक ), प्रदीप विश्वास( संगीतकार), बबीता विश्वास (लोक गायिका ), रंगनाथ पाण्डेय, नीरज शुक्ला , संतोष कश्यप, संतोष गुप्ता, राकेश सिन्हा, वंदना दत्ता, मुकुल विश्वास , ऋतिका सिंह श्याम, स्तुति जायसवाल, शताक्षी वर्मा , राहुल महंत, संतोष सरल, मनोज प्रजापति, पुर्णिमा पटेल, शिवव्रत पावले, अशोक जमगलिहा , सहस आयाम , जमाल खान , पूजा सिंह, तिवारी पैंकरा, फलेंद्र सिंह, राम नारायण सिंह, मनोज सोनी, रमेश दास , आकांक्षा चंद्राकर इत्यादि सम्मानित हुए। माडलिंग क्षेत्र में जिन्होने इंटरनेशनल मिसेज यूनिवर्स मिसेज इंडिया, मिसेज छत्तीसगढ़ की खिताब अपने नाम कर सरगुजा संभाग का नाम रोशन किया प्रतिमा सिंह मराबी एवं माडलिंग में अर्पिता सिंह सम्मानित हुई। साहित्य के क्षेत्र में रंजीत सारथी , सुधीर पाठक, विजय “गुप्त”,मीना वर्मा, विजय सिंह दमाली, डॉ मानक टण्डन, मोहन लाल ‘मयंक ‘, माधुरी जायसवाल, श्रीमती अर्चना पाठक इत्यादि सम्मानित हुए।
Death anniversary of Mukesh : इस अवसर पर सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धम श्याम ने सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें सकारात्मक नजरिया के साथ संगठित होकर सरगुजांचल के सभी कलाकारों एकजुट होकर यहां की भाषा, संस्कृति, को आगे बढ़ाकर विश्वपटल पर लाने हेतु एकमत व एकजुट रहना है। अभी हमने शुरुआत की है आगे और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। अंत में कार्यक्रम के संरक्षक लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल ने इस आयोजन में आए सभी कलाकारों को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए आभार कर कार्यक्रम का समापन किया।