Congress leader Bhupesh Baghel : चरोदा मेयर निर्मल कोसरे समेत 150 से अधिक कांग्रेसियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज…. पढ़े पूरी खबर

Congress leader Bhupesh Baghel :

रमेश गुप्ता

Congress leader Bhupesh Baghel :  बघेल मामले में प्रदर्शन, अब तक 150 कांग्रेसजनों पर मामला दर्ज

Congress leader Bhupesh Baghel :  दुर्ग !   छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के काफिले को रोकने के विरोध में यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। इस प्रदर्शन के बाद अब पुलिस ने अब तक चरोदा मेयर निर्मल कोसरे समेत 150 से अधिक नेताओं के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज किया है।


बघेल के समर्थकों ने दुर्ग के भिलाई-3 थाने का घेराव किया। इससे पहले भिलाई-3 के सिरसा गेट पर एक बड़ी सभा भी आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं थाने के घेराव के दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कई कांग्रेसी नेता और जनप्रतिनिधि के अलावा पुलिस जवान भी घायल हुए थे।


कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुए इस टकराव के बाद अब पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत 150 से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। वहीं नामजद में पुलिस ने मेयर निर्मल कोसरे, मनोज मढरिया और सुजीत बघेल को प्रमुख आरोपी के रूप में शामिल किया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 115, 140, 189 (2), 190, 296, 351 (2) के तहत दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए हैं।


गौरतलब है कि  बघेल दुर्ग में शनिवार को आयोजित धरना में शामिल होने जा रहे थे कि रास्ते में बजरंग दल के लोगों ने काफिला रोककर नारेबाजी करते हुए सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्‍का-मुक्‍की की।

Molestation of a woman : शिक्षक द्वारा महिला से छेड़छाड़ मामले में शिक्षा विभाग ने गठित किया जांच समिति


Congress leader Bhupesh Baghel : बघेल ने कहा कि मुझे भी गाड़ी से दो बार उतरना पड़ा। उन्‍होंने कहा कि आज सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन था‌। बजरंग दल के लोगों ने रास्ते में मेरे काफ़िले को घेर लिया। नारेबाज़ी की, गाली गलौज की और सुरक्षाकर्मियों से धक्का मुक्की भी की।