All-New TVS Jupiter 110 : ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110 अहमदाबाद में किया लॉन्च

All-New TVS Jupiter 110 :

All-New TVS Jupiter 110 :  ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110 अहमदाबाद में किया लॉन्च

All-New TVS Jupiter 110 :  अहमदाबाद !  टूव्हीलर और थ्रीव्हीलर बनाने में दुनिया की नामी कंपनियों में से एक टीवीएस मोटर कंपनी (टीवीएसएम) ने बुधवार को ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110 गुजरात के अहमदाबाद में लॉन्च किया है।


लॉन्च के मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, हेड कम्यूटर बिजनेस और हेड कॉरपोरेट ब्रांड और मीडिया अनिरुद्ध हलधर ने कहा कि यह स्कूटर नेक्स्ट जनरेशन के इंजन और भविष्य के लिहाज से सेगमेंट में पहली बार पेश किये गये कई फीचर्स से लैस है। ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110 ‘ज्यादा’ के सार को दर्शाता है, ज़्यादा स्टाइल, माइलेज, प्रदर्शन, आराम, सुविधा, सुरक्षा और तकनीक।

टीवीएस जूपिटर एक अटूट साथी के रूप में अपने 65 लाख ग्राहकों की कई तरह की जरूरतों को लगातार पूरा करता आया है।


अनिरुद्ध हलधर ने कहा, “टीवीएस जुपिटर 110 पिछले एक दशक से टीवीएस मोटर स्कूटर पोर्टफोलियो का अगुवा रहा है। समय के साथ, 65 लाख परिवारों ने इस उत्पाद में अपना विश्वास जताया है, जिससे यह भारत के सबसे बड़े ऑटोमोटिव ब्रांडों में से एक बन गया है। ज्यादा का फायदा के मूल मंत्र को नये सिरे से तैयार किये गये ऑल-न्यू टीवीएस जुपिटर द्वारा और मजबूत किया गया है।

मांग पर टॉर्क देने की क्षमता, उपयोग के लिये ज्यादा जगह, बेहतर ईंधन दक्षता, आज के जमाने का डिजाइन, स्कूटर को अपनी श्रेणी में अलग बनाता है।


उन्होंने कहा कि हमारी यह नयी पेशकश ग्राहकों को खुश रखना जारी रखेगी टीवीएस जूपिटर ब्रांड के लिए प्रेम और बढ़ेगा परफॉर्मेंस। टीवीएस जूपिटर 110 की कुछ खासियत: पूरी तरह से नई अगली पीढ़ी का 113.3 सीसी इंजन, अगली पीढ़ी का हल्का कॉम्पैक्ट फ्यूचरिस्टिक हाई परफॉर्मेंस वाला इंजन, आईगो असिस्ट, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर, आईगो कंट्रोलर, हाई परफॉर्मेंस बैटरी।

Superconducting circuit : वैज्ञानिकों ने सुपरकंडक्टिंग सर्किट तकनीक पर आधारित 6-क्यूबिट क्वांटम प्रोसेसर का एंड-टू-एंड परीक्षण पूरा

All-New TVS Jupiter 110 : फीचर: बॉडी बैलेंस टेक 2.0, डबल हेलमेट स्पेस, फ्रंट फ्यूल फिल, इनफिनिटी लाइट बार, एलईडी हेडलैंप, फॉलो मी लैंप, पूरी तरह से डिजिटल कलर एलसीडी, एड ऑन सुविधाओं के साथ टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट, फाइंड मी फीचर, डिस्टेंस टु एम्पिटी, एवरेज और रियल टाइम फ्यूल बेलेंस, टर्न सिग्नल लैंप रीसेट, इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग, रोटोपेटल डिस्क ब्रेक, पियानो ब्लैक फिनिश और हैजार्ड लैंप इसकी खासियत हैं।