Raipur Police Crime News : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं विसर्जन की बात को लेकर समितियों के मध्य घमासान,जान से मारने की धमकी देकर,राड,पत्थर, इट, डंडा एवं चाकू से एक दूसरे पर हमला…..आइये देखे VIDEO

Raipur Police Crime News :

Raipur Police Crime News : दोनों पक्षो के विरुद्ध पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर की गई कार्यवाही

 

Raipur Police Crime News : रायपुर !   दिनाँक 26/08/2024 को गुजराती समुदाय के दो अलग अलग समितियों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई थी,  मूर्ति विसर्जन एवं पंडाल रास्ते मे लगाने की बात को लेकर दोनों पक्षों का वाद विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दोनों पक्षों को समझाइए दिया गया एवं विवाद न करने हिदायत दिया गया था!

उसी बात को लेकर आज दिनाँक 28/08/2024 को पुनः दोनों पक्षों का विवाद प्रारंभ हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षो के आरोपियों द्वारा गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देकर,राड,पत्थर, इट, डंडा एवं चाकू से एक दूसरे पर हमला किया गया।

Raipur Police Crime News :  उक्त घटना की सूचना थाना आज़ाद चौक पुलिस को मिलने पर थाना आज़ाद चौक पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के लोगो को थाना लाया गया।

MATS University of Raipur : रायपुर के मैट्स यूनिवर्सिटी में 7-दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत

 

Raipur Police Crime News : बाद प्रार्थी रंजीत काछीमाली पिता ईश्वर उम्र 50 साल पता गली नंबर 11 मंगल बाजार थाना आज़ाद चौक रायपुर के रिपोर्ट पर आरोपीगण कालू काछीमाली, बाबू, शक्ति पनारिया, गीता काछीमाली, गोलू, गोपी, गौतम, प्रदीप, सचिन, रवि, अंजलि, सुरेश एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 192/2024 धारा 109,191(2),191(3),190,296,115(2),251(2) BNS तथा प्रार्थी कालू काछीमाली पिता दलसुख उम्र 32 साल पता गली नम्बर 11 मंगल बाजार ईदगाहभाठा थाना आज़ाद चौक रायपुर की रिपोर्ट पर आरोपीगण रंजीत, कुंदन, साजन, कमांडो, दीपक, तुषार, रमेश, संतिष, राज, संजय, पवन, सुरेश, अशोक, विजय छनारिया एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 333,191(2),191(3),190,296,115(2), 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर दोनों पक्षों के आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया।