Korea Collector : ग्राम पंचायत जगतपुर शिविर में 46 श्रम पंजीयन एवं 77 पंजीयन का किया गया नवीनीकरण
Korea Collector : कोरिया ! कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार श्रम विभाग द्वारा जिले में 27 अगस्त से 22 अक्टूबर तक विभिन्न ग्राम पंचायतो में श्रम पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिवस को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत जगतपुर में श्रम पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रम विभाग द्वारा श्रम पंजीयन के लिए 46 तथा नवीनीकरण के 77 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनो का तत्काल पंजीयन एवं नवीनीकरण किया गया।
बता दें कि विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के अंतर्गत 29 अगस्त को ग्राम नगर, 02 सितम्बर को ग्राम उमझर, 04 सितम्बर को ग्राम बिषुनपुर, 09 सितम्बर को ग्राम जुनापारा, 11 सितम्बर को ग्राम आमगांव, 13 सितम्बर को ग्राम रटगा, 18 सितम्बर को ग्राम सारा, 20 सितम्बर को ग्राम गदबदी, 24 सितम्बर को ग्राम अमरपुर, 26 सितम्बर को ग्राम मनसुख, 30 सितम्बर को ग्राम पिपरा, 03 अक्टूबर को ग्राम छिंदिया, 07 अक्टूबर को ग्राम नरकेली, 09 अक्टूबर को ग्राम पतरापाली, 11 अक्टूबर को ग्राम सरभोका, 15 अक्टूबर को ग्राम सावारावां, 17 अक्टूबर को ग्राम तेन्दुआ, 21 अक्टूबर को ग्राम बिलारो में श्रम विभाग के द्वारा श्रम पंजीयन के द्वारा षिविर का आयोजित किया जायेगा।
Ayushman Card : डोर-टू-डोर अभियान चलाकर बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड
Korea Collector : इसी प्रकार विकासखण्ड सोनहत के अंतर्गत 30 अगस्त को ग्राम सलगवां, 03 सितम्बर को ग्राम भैसवार, 05 सितम्बर को ग्राम ओदारी, 10 सितम्बर को ग्राम पुसला, 12 सितम्बर को ग्राम दामुंज, 16 सितम्बर को ग्राम घुघरा, 19 सितम्बर को ग्राम कटगोड़ी, 23 सितम्बर को ग्राम मधला, 25 सितम्बर को ग्राम नौगई, 27 सितम्बर को ग्राम मझारटोला, 01 अक्टूबर को ग्राम सुन्दरपुर, 04 अक्टूबर को ग्राम केषगवां, 08 अक्टूबर को ग्राम बेलिया, 10 अक्टूबर को ग्राम बोड़ार, 14 अक्टूबर को ग्राम लटमा, 16 अक्टूबर को ग्राम रजौली, 18 अकलासरई, 22 अक्टूबर को ग्राम कुषहा में श्रम विभाग के द्वारा श्रम पंजीयन षिविर का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा।