Bilaspur Old Composite Building : कंपोजिट बिल्डिंग से हटा अतिक्रमण अब कामकाजियों को मिलेगी राहत

Bilaspur Old Composite Building :

Bilaspur Old Composite Building :  कंपोजिट बिल्डिंग से हटा अतिक्रमण अब कामकाजियों को मिलेगी राहत

Bilaspur Old Composite Building :  बिलासपुर–पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग के खुले परिसर से अतिक्रमण हटाने के साथ कलेक्टर आदेश पर निगम ने कायाकल्प कर दिया है। मुख्य मार्ग से लेकर रजिस्ट्री विभाग के बीच बेजाकब्जाधारियों से जमीन खाली कराने के बाद परिसर को सीमेन्टेड कर दिया गया है। मुख्य सड़क से रजिस्ट्री विभाग के सामने तक सड़क का भी निर्माण किया गया है। बताया जा रहा है कि अब सड़क के दोनो तरफ पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबन्धित कर दिया जाएगा। बहरहाल निगम प्रशासन के त्वरित कार्रवाई को लेकर लोगों ने खुशी जाहिर की है।

कितने कलेक्टर आए और गए..लेकिन पहली बार खासकर वर्तमान जिला प्रशासन ने खस्ताहाल पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग से लगी सड़क और अतिक्रमण को गंभीरता के साथ लिया है। जिला प्रशासन ने सालों साल किए अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाकर दलालों को पस्त कर दिया है। कलेक्टर आदेश पर निगम प्रशासन ने कम्पोजिट बिल्डिंग से लगे खाली परिसर को सीमेन्टेड करने अलावा रजिस्ट्री विभाग से लेकर मुख्य मार्ग तक पक्का सड़क का निर्माण किया है।

जानकारी देते चलें कि करीब 15 दिन पहले कलेक्टर अवनीश शरण आयुक्त अमित कुमार और निगम स्टाफ के साथ पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने साफ सफाई का जायजा लिया रिमझिम बारिश के बीच पुराने कम्पोजिट से लगे परिसर का का भी निरीक्षण किया। बेतरतीब वाहन और दुकान को देखकर अवनीश शरण ने नाराजगी भी जाहिर की।

 

नाराज कलेक्टर ने मौके पर ही परिसर से अतिक्रमण हटाने खाली स्थान को पक्का किए जाने का आदेश दिया। साथ ही वाहनों के प्रवेश को रोकने बेरिकेट करने का फरमान सुनाया। कलेक्टर आदेश पर निगम आयुक्त अमित कुमार ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने को कहा। साथ ही सभी के लिए चौकी बनाने की बात कही।

Surguja Mart Jashpur : करोड़ों रूपये के ठगी के मामले में सरगुजा मार्ट कंपनी की मुख्य डायेक्टर लता खुंटे को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…… देखे VIDEO

Bilaspur Old Composite Building :  आदेश के कुछ दिनों बाद निगम अतिक्रमण दस्ता पहुंचने से पहले ही लोगों ने अपना अवैध निर्माण तोड़ा। पिछले दो दिनों में निगम ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा परिसर पक्का कर दिया। साथ ही सड़क किनारे पौध रोपण का आदेश भी दिया है।स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर खुशी जाहिर की है।