Atal Bihari Vajpayee University : ऐतिहासिक समारोह में टाप-10 में स्थान बनाने वाली इस बार बेटियों का खास जलवा…. पढ़े पूरी खबर

Atal Bihari Vajpayee University :

Atal Bihari Vajpayee University :   31 अगस्त को आयोजित होगा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षा समारोह

 

Atal Bihari Vajpayee University :  बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षा समारोह 31 अगस्त को आयोजित होगा। इस बार बेटियों का खास जलवा देखने को मिलेगा। इस ऐतिहासिक समारोह में टाप-10 में स्थान बनाने वाली 226 छात्र-छात्राओं में से 164 छात्राएं हैं, जिन्हें स्वर्ण पदक और उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह विश्वविद्यालय के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस प्रशांत मिश्रा होंगे। जिन्हें विधि संकाय में पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा इसरो के अध्यक्ष एस. समोनाथ, जूलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की निदेशक डा. धृति बनर्जी, और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की समकुलपति रश्मि मित्तल को भी मानद उपाधियों से नवाजा जाएगा। इस बार 62 संकायों के 89 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। जिनमें दिव्यांग छात्र भी शामिल हैं जिन्हें दानदाता मेडल मिलेगा। दीक्षांत समारोह में 50 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। मेरिट लिस्ट में 25 स्नातकोत्तर विभागों में से 22 की टापर भी छात्राएं हैं जो इस समारोह की खास बात है।

Related News

बेटियों का स्वर्णिम प्रदर्शन

दीक्षा समारोह में 164 छात्राएं टाप-10 में स्थान बनाकर अपनी मेहनत और लगन का प्रमाण दे रही हैं। विश्वविद्यालय द्वारा इस बार बेटियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जा रहा है। जिससे यह दीक्षांत समारोह खास और यादगार बनने जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक डा.तरुणधर दीवान ने बताया कि फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर दी गई है और समारोह की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री से मिले कुलपति वाजपेयी

Collector Korea : जनचौपाल में प्राप्त शिकायत की आवेदनों को जल्द निराकरण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

Atal Bihari Vajpayee University : समारोह को लेकर कुलपति वाजपेयी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले। समारोह का विधिवत निमंत्रण दिया। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार भी किया। इस दौरान उच्च शिक्षा के विकास पर चर्चा भी हुई। इंडियन नॉलेज सिस्टम से लेकर भारत के गौरवशाली इतिहास से लेकर भारत के विज्ञान और भारत के विकास में या समाज के विकास में क्या अच्छा हो सकता है इस पर बातचीत हुई।

Related News