Fancy Dress Competition : जन्माष्टमी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन, अर्ष व खियांश प्रथम व नंदिका व लक्ष्य द्वितीय स्थान पर रहे

Fancy Dress Competition :

Fancy Dress Competition :  जन्माष्टमी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन, अर्ष व खियांश प्रथम व नंदिका व लक्ष्य द्वितीय स्थान पर रहे

 

Fancy Dress Competition :  सरायपाली  !   नगर के मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा समय समय और विभिन्न अवसरों पर सामाजिक , सांस्कृतिक , शैक्षणिक स्तर पर अनेक कार्यक्रम सामाजिक हितों जे लिए किया जाता है । विभिन्न जक्षेत्र से जुड़े प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाना मंच जा प्रमुख उद्देश्य रहा है । युवाओ के साथ ही छोटे छोटे बच्चो के लिए भी समय समय पर उन्हें प्रोत्साहित किये जाने हेतु कार्यजराम आयोजित किया जाता रहा है ।

इसी तारतम्य में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन गीता भवन में किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस प्रतियोगिता में छोटे बड़े बच्चे मिलाकर लगभग 30 बच्चो ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया ।एवं राधा कृष्ण बनकर बहुत उत्साह से अपनी प्रस्तुतियां दी ।

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग ने प्रथम स्थान पर खियांश अग्रवाल एवं द्वितीय स्थान पर लक्ष्य पटेल रहे वही सीनियर में अर्ष अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया और द्वितीय स्थान पर नंदीका शर्मा रही । सभी को पुरष्कृत भी किया गया । इस अवसर पर प्रतिभागी बच्चो के परिजन भी उपस्थित थे ।

Raj Bhawan of Raipur : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व जज इंदरसिंह उबोवेजा ने प्रमुख लोकायुक्त की शपथ ली,  सरायपाली फिर हुआ गौरवान्वित

Fancy Dress Competition : इस अवसर पर अध्यक्ष कंचन अग्रवाल , उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ,सचिव प्रिया अग्रवाल के साथ ही मंच के अनेक सदस्य उपस्थित थे ।
उक्त जानकारी मंच की मीडिया प्रमुख श्रीमती नेहा अग्रवाल द्वारा दी गई ।