Raj Bhawan of Raipur : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व जज इंदरसिंह उबोवेजा ने प्रमुख लोकायुक्त की शपथ ली,  सरायपाली फिर हुआ गौरवान्वित

Raj Bhawan of Raipur :

दिलीप गुप्ता

Raj Bhawan of Raipur :  राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ
 मुख्यमंत्री सहित अनेक लोगों ने दी बधाई

 

Raj Bhawan of Raipur :  सरायपाली :- आज रायपुर के राजभवन में राज्यपाल रमन डेका द्वारा श्री इंदरसिंह उबोवेजा को छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकायुक्त बनाये जाने के बाद पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित थे । ज्ञातव्य हो नवनियुक्त प्रमुख लोकायुक्त  इंदरसिंह उबोवेजा मुलतः सरायपाली निवासी हैं । उनका पूरा परिवार सरायपाली में ही हैं । सरायपाली में ही आपकी प्रारंभिक शिक्षा व दीक्षा हुई थी ।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रिटायर जज इंदर सिंह उबोवेजा को राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक आयोग का प्रमुख लोकायुक्त बनाये जाने का आदेश 2 दिनों पूर्व ही जारी किया गया था । श्री उबोवेजा पूर्व लोकायुक्त टीपी शर्मा का स्थान लेंगे। श्री शर्मा का कार्यकाल पिछले साल सितंबर में ही समाप्त हो गया था , लेकिन नई नियुक्त नहीं होने के कारण पद पर बने हुए थे।

प्रमुख लोकायुक्त इंदर सिंह उबोवेजा डॉ रमन सिंह की सरकार में पुलिस सुधार आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं। कुछ वर्षो तक वकालत करने के बाद वे सिविल व सेशन जज बने। कई जिलों में जज रहने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज बनाये गए । आज सरायपाली पुनः बहुत सौभाग्यशाली व गौरवान्वित हो रहा है कि नगर सपूत आज हमेशा ऊंचे पद पर रहने व उनकी साफ , निष्पक्षता व ईमानदारी , स्वच्छ छवि , काबिलियत के साथ ही प्रशासनिक क्षमता को देखते हुवे प्रमुख लोकायुक्त जैसे अति महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत किया ।

Mungeli crime latest news : घातक हथियार के साथ बलवा, अपराधिक षंडयत्र : जमीन मामले में भाइयो ने मिलकर की अपने ही दो सगे भाइयो की हत्या

Raj Bhawan of Raipur :  नगरवासी के साथ ही श्री उबोवेजा के परिजनों व शुभचिंतको ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है कि छत्तीगसढ़ में इतने महत्वपूर्ण पद पर श्री उबोवेजा की नियुक्ति कर सरायपाली को गौरवान्वित किया ।