Remember Mukesh : “यादें मुकेश” महान गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर कल संगीतमय कार्यक्रम
Remember Mukesh : अंबिकापुर ! सरगम म्यूजिक एसोसिएशन व सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कल 27 अगस्त को महान गायक कलाकार मुकेश की पुण्यतिथि पर “यादें मुकेश” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा !
यह जानकारी देते हुए सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धम श्याम ने बताया कि महान गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय गायक कलाकार मुकेश के गाए गीतों की प्रस्तुति देकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
Remember Mukesh : यादें मुकेश : महान गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर कल संगीतमय कार्यक्रम
Remember Mukesh : “यादें मुकेश” कार्यक्रम स्थानीय गर्ल्स स्कूल गुरुनानक चौक अंबिकापुर के प्रांगण में सायं 7 बजे से प्रारम्भ होगा। सरगम म्यूजिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल ने नगर के गणमान्य नागरिकों व संगीत प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर गीत संगीत का आनंद लेने का आग्रह किया है।