US Federal Reserve : चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार लगातार पांचवे दिन रहा गुलजार 

US Federal Reserve :

US Federal Reserve :  सितंबर में ब्याज दर में कटौती के संकेत से बाजार गुलजार

US Federal Reserve :  मुंबई !   अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के सितंबर से ब्याज दरों में कटौती शुरू करने के संकेत की बदौलत स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से आज शेयर बाजार लगातार पांचवे दिन गुलजार रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 611.90 अंक अर्थात 0.75 प्रतिशत की छलांग लगाकर करीब चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 81,698.11 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 187.45 अंक यानी 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 25,010.60 अंक पर बंद हुआ। साथ ही बीएसई का मिडकैप 0.66 प्रतिशत उछलकर 48,639.16 और स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत बढ़कर 55,795.62 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4197 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2191 में लिवाली जबकि 1857 में बिकवाली हुई वहीं 149 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियों में तेजी जबकि 17 में गिरावट रही।

Related News

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने जैक्सन हॉल, वायोमिंग में फेड के वार्षिक आर्थिक सम्मेलन में कहा, “नीति को समायोजित करने का समय आ गया है। यात्रा की दिशा स्पष्ट है, और दर कटौतियों का समय और गति आने वाले आंकड़े, बदलती परिस्थितियों और जोखिमों के संतुलन पर निर्भर करेगी।”

इस बीच कुछ फेड अधिकारियों ने कहा कि यदि नियुक्तियों में और धीमापन के संकेत मिलते हैं तो सितंबर में ब्याज दरों में आधे प्रतिशत की कटौती की संभावना बढ़ सकती है। अगली रोजगार रिपोर्ट 06 सितंबर को जारी की जाएगी। पिछली नीति बैठक में पॉवेल ने कहा था कि यदि अमेरिका में महंगाई की दर गिरती रहती है, तो सितंबर में होने वाली अगली बैठक में नीतिगत दरों में कटौती पर विचार किया जा सकता है।”

इससे निवेश धारणा मजबूत हुइ और बीएसई में दूरसंचार और सर्विसेज में 0.21 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर 18 समूहों में तेजी रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.91, सीडी 0.51, ऊर्जा 0.91, एफएमसीजी 0.41, वित्तीय सेवाएं 0.55, हेल्थकेयर 0.12, इंडस्ट्रियल्स 0.03, आईटी 1.37, यूटिलिटीज 0.55, ऑटो 0.38, बैंकिंग 0.33, कैपिटल गुड्स 0.16, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.43, धातु 2.03, तेल एवं गैस 1.17, पावर 0.24, रियल्टी 1.69 और टेक समूह के शेयर 1.11 प्रतिशत उछल गए।

विश्व बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.48, हांगकांग का हैंगसेंग 1.06 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं, जर्मनी का डैक्स 0.34 और जापान का निक्केई 0.66 प्रतिशत गिर गया।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 302 अंक की तेजी के साथ 81,388.26 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 81,278.44 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली होने से यह दोपहर से पहले 81,824.27 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 81,086.21 अंक के मुकाबले 0.75 प्रतिशत मजबूत होकर 81,698.11 अंक हो गया।

इसी तरह निफ्टी भी 83 अंक चढ़कर 24,906.10 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,874.70 अंक के निचले जबकि 25,043.80 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,823.15 अंक की तुलना में 0.76 प्रतिशत की तेजी लेकर 25,010.60 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमख कंपनियों में एचसीएल टेक 3.47, एटीपीसी 3.22, बजाज फिनसर्व 2.84, टेक महिंद्रा 2.50, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.38, टाइटन 1.71, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.20, एलटी 1.18, टाटा स्टील 0.97, एचडीएफसी बैंक 0.86, टीसीएस 0.83, रिलायंस 0.81, आईसीआईसीआई बैंक 0.77, इंफोसिस 0.73, टाटा मोटर्स 0.67, बजाज फाइनेंस 0.60, पावरग्रिड 0.58, भारती एयरटेल 0.50, एक्सिस बैंक 0.36, एशियन पेंट 0.32 और एसबीआई 0.01 प्रतिशत शामिल रही।

Coriander prices : 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही धनिया ने उड़ाई आम आदमी की नींद

US Federal Reserve : वहीं, अडानी पोर्ट्स 0.54, मारुति 0.45, नेस्ले इंडिया 0.42, कोटक बैंक 0.26, सन फार्मा 0.22, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.19, इंडसइंड बैंक 0.18 और अल्ट्रासिमको के शेयर 0.08 प्रतिशत नुकसान में रहे।

Related News