Indian Coast Guard :  साहसिक अभियान चलाकर भारतीय तटरक्षक बल ने बचाया समुद्र में फंसे 11 नाविक

Indian Coast Guard :

Indian Coast Guard :   साहसिक अभियान चलाकर तटरक्षक बल ने बचाया समुद्र में फंसे 11 नाविक

Indian Coast Guard :  नयी दिल्ली !   भारतीय तट रक्षक बल ने रविवार रात एक साहसिक अभियान चलाकर एक मालवाहक जहाज के डूबने के बाद जीवन रक्षक नौकाओं में फंसे 11 नाविकों को समय रहते सुरक्षित बचा लिया।


भारतीय तट रक्षक के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मुंबई में पंजीकृत यह सामान्य मालवाहक जहाज एमवी आईटीटी प्यूमा कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के रास्ते में सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से लगभग 90 समुद्री मील दक्षिण में डूब गया था।


समुद्री खोज एवं बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) चेन्नई को रविवार को इन नाविकों की ओर से देर शाम संकट संबंधी संकेत प्राप्त हुआ। कोलकाता स्थित तटरक्षक के क्षेत्रीय मुख्यालय (उत्तर पूर्व) ने तुरंत दो जहाजों और एक डोर्नियर विमान को वहां भेजा। रात के समय उपयोग किये जाने वाले उन्नत सेंसरों से लैस डोर्नियर विमान ने जीवनरक्षक नौकाओं को ढूढ़ लिया और उसे संकट में फंसे चालक दल की ओर से जीवित रहने संबंधी सूचक लाल रोशनी दिखाई दी।

Storm Shanshan : जापान में दस्तक दे सकता है भीषण तूफान ‘शानशान’, रिकॉर्ड बारिश का हाई अलर्ट


Indian Coast Guard :  इसके बाद तटरक्षक जहाजों ने विमान द्वारा निर्देशित स्थान पर जीवनरक्षक नौकाओं को खोज लिया और चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद जहाज सारंग और अमोघ ने इन नौकाओं पर सवार 11 नाविकोें को बचा लिया।
संजीव अशोक