Under 17 Volleyball : छत्तीसगढ़ की बेटी श्रेया यादव ने अंडर 17 वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ और पंजाब का नाम किया रोशन….पढ़े पूरी खबर
Under 17 Volleyball : गरियाबंद / आगरा में नेशनल स्कूल टूर्नामेंट में पंजाब की तरफ से छत्तीसगढ़ की बेटी श्रेया यादव ने अंडर 17 वॉलीबॉल का मैच कैप्टन के रूप में जीतकर छत्तीसगढ़ और पंजाब का नाम रोशन किया !
पंजाब अंडर 17 वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और साथ ही बेस्ट प्लेयर का अवार्ड अपने नाम किया गरियाबंद की रहने वाली और अपने प्रारंभिक शिक्षा गरियाबंद के एंजेल्स एंगलो स्कूल में आठवीं तक की पढ़ाई करने के बाद डीसीसी डिफेंस एकेडमी चंडीगढ़ में चयन प्रसाद पढ़ाई के साथ-साथ सेवा की ट्रेनिंग ले रही गरियाबंद की इस बच्ची ने खेलों में भी वॉलीबॉल को चुना और दिनांक 22 से 24 अगस्त तक होने वाले अंडर 17 वॉलीबॉल ओपन स्कूल चैंपियनशिप में पंजाब राज्य की बालिका टीम की कप्तान के रूप में अपनी टीम को गोल्ड मेडल दिलाया श्रेया यादव पूर्व में भी अंडर 14 वॉलीबॉल बालिका वर्ग में पंजाब की तरफ से राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप में पठानकोट में अपना जलवा भी खेल चुकी है !
अब आगामी अक्टूबर माह में होने वाले अंडर 17 बालिका नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में देश की तरफ से अपना पहला अंदर 17 नेशनल वालीबाल का मैच खेलने काठमांडू के लिए जाएगी यह हमारे गरियाबंद क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और अपने इस पूरे सफलता का श्रेय अपने प्रथम कोच और गुरु श्री सूरज महाडिक क सर को दिया है।
SP Korea : एसपी कोरिया ने 05 दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन
Under 17 Volleyball : वर्तमान में श्रेया चंडीगढ़ के एलाइंस इंटरनेशनल स्कूल में विकल्प कर वॉलीबॉल कोच के देखरेख एवं कुशल मार्गदर्शन में वॉलीबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है जो कि भारत के मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन के द्वारा संचालित दावन अकादमी के नाम से बास्केटबॉल क्रिकेट एवं वॉलीबॉल का प्रशिक्षण करवा रहे हैं ।