Naya Savera campaign : राजिम में एनसीसी इकाई ने नशीली दवाओं और शराब की लत के खिलाफ चलाया, नया सवेरा अभियान

Naya Savera campaign :

Naya Savera campaign :  राजिम में एनसीसी इकाई ने नशीली दवाओं और शराब की लत के खिलाफ चलाया, नया सवेरा अभियान

 

Naya Savera campaign :  गरियाबंद । नगर के प्रतिष्ठित रामबिशाल पांडे उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के एनसीसी के छात्र सैनिकों ने नशीली दवाइयों एवं शराब की लत के खिलाफ नया सवेरा अभियान चलाया ।

जिसमे 27 छतीसगढ़ बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल प्रदीप कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा सेजेस राजिम के प्राचार्य संजय एक्का के सहयोग व एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के छात्र सैनिकों ने नशा, नशीली दवाइयों एवं शराब की लत के खिलाफ अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया ।

 

जिसके अंतर्गत विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र के ध्येय वाक्य के साथ संकल्प लिया साथ ही सभी छात्र सैनिकों से नया सवेरा थीम पर चित्र, ड्राइंग तथा स्लोगन,नारा लिखवाकर प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदर्शन कर जनजागरूकता हेतु प्रयास किया गया।

ज्ञात हो कि भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुवात की गई है जिसमे विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र थीम पर समस्त विद्यार्थियों विद्यालयों महाविद्यालयों छात्रावासों स्तर पर नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा की शपथ का वाचन कराया जाना साथ ही एनसीसी राज्य कार्यालय के द्वारा नया सवेरा अभियान के अंतर्गत नशीली दवाइयों एवं शराब के लत के खिलाफ जनजागरुकता अभियान चलाया जाना प्रस्तावित था तदनुसार आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु एनसीसी के कैडेटों द्वारा नया सवेरा अभियान अंतर्गत कार्यक्रम किया गया ।

 

जिसमे पोस्टर स्लोगन के अलावा शासकीय सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र राजिम के बीएमओ डा वीरेंद्र हिरोंदिया के सहयोग से संगोष्ठी तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर देवेंद्र भारती इंचार्ज शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर रहे उन्होंने छात्र सैनिकों को तंबाखू, नशीली दवाइयों, शराब आदि से होने वाले दुष्प्रभाव एवं बीमारियों आदि को विस्तार से समझाते हुए छात्र सैनिकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का वचन लिया साथ ही समाज को जागरूक करते रहने का संकल्प को पूरा करने कहा।

Naya Savera campaign : कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में प्राचार्य संजय एक्का ने एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे नया सवेरा अभियान की तारीफ की तथा एनसीसी अधिकारी व छात्र सैनिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप लोगो के माध्यम से समाज में युवाओं में चेतना जागृत हो रही है और एनसीसी उसका एक सशक्त माध्यम है।वरिष्ठ व्याख्याता बी एल ध्रुव ने कहा कि नशापान से पारिवारिक सुख एवं समृद्धि का अंत होता है, जिससे जीवन में भटकाव की स्थिति बनती हैं।

व्याख्याता श्रीवास्तव ने बताया कि नशापान से वातावरण प्रदूषित होता है, जिससे हमारे परिवार के बच्चे अधिक प्रभावित होते है। एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने कहा कि एक एनसीसी कैडेट होकर हमें संकल्प लेना होगा कि अपने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने,

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशीली दवाइयों एवं नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथा संभव नशा पीड़ितों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शन करते हुए चिकित्सा अधिकारी एवं प्राचार्य को एनसीसी क्लैप के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।

Gariaband latest news : पूरे विश्व में ममता और प्यार के आंचल में संस्कारों का पोषण दिया डॉ. दादी प्रकाशमणि

 

 

Naya Savera campaign : कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्याख्याता बी एल ध्रुव, संजय श्रीवास्तव, एम एल सेन, कमल सोनकर, गोपाल देवांगन, प्रधान पाठक अजय गोस्वामी, उपस्थित रहे, छात्र सैनिकों को सीनियर सीएसएम तेजेस सोनकर, सीएसएम वैभव दुबे, सीक्यूएमएस शिवम साहू, सार्जेंट उमा वर्मा, सार्जेंट विभाष दाऊ, कॉरपोरल श्रेया ठाकुर, निश्चला साहू, लांस कार्पोरल सावन सोनी, राजीवनयन आदि सक्रिय रूप से रहे।