BJP district office : भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला आयोजित….. आइये देखे VIDEO

BJP district office :

BJP district office :  भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला आयोजित 

BJP district office :  बैकुंठपुर ! भाजपा जिला कार्यालय बैकुंठपुर में सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमे मुख्य रूप से कार्यशाला प्रभारी लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ,बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े , जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल , जिला महामंत्री पंकज गुप्ता जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े , देवेंद्र तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी में महिला मोर्चा युवा मोर्चा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान 2024 की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं के बीच आगामी गतिविधियों को साझा किया गया ।

Historical Ancient Heritage : भागीदारी की अनूठी मिसाल : सामूहिक प्रयासों से ढहने से बच गई महेश्वर में ऐतिहासिक धरोहर

 

BJP district office :  अगली कड़ी में कार्यशाला प्रभारी लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कार्यशाला में उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान से जुड़ी सभी बातों को बारी बारी अवगत कराया । सदस्यता अभियान हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की गई साथ ही युवा मोर्चा , बूथ प्रभारी सहित जिला ,मंडल के कार्यकर्ताओं को सभी गतिविधियों सहित रूपरेखा से अवगत कराया ।