Guru Ghasidas Central University : भूगोल व खगोल विज्ञान में शोध कर आकाशीय रहस्यों की खोज करें युवा : प्रो चक्रवाल

Guru Ghasidas Central University :

Guru Ghasidas Central University :  सीयू में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर कार्यक्रम

Guru Ghasidas Central University :  बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशेष कार्यक्रम हुआ।

भारतीय ज्ञान परंपरा की अद्वितीयता और उसके खगोलीय रहस्यों पर गहन चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि युवा भूगोल व खगोल विज्ञान में शोध कर आकाशीय रहस्यों की खोज करें।

Related News

प्रो. चक्रवाल ने कहा कि भारतीय युवा पीढ़ी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए खगोलीय गणनाओं और अंतरिक्ष में हो रहे परिवर्तनों को समझने की आवश्यकता है।

उनका मानना है कि स्वाध्याय और शोध के माध्यम से, युवा नई खोजों को लिपिबद्ध कर सकते हैं उनके अनुसार, भारत के युवाओं में निहित अपार संभावनाएँ अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में देश को पुनः विश्व के अग्रणी स्थान पर स्थापित करने में सक्षम हैं।

 

इस दौरान मंच पर उपस्थित कुलसचिव प्रो. ए.एस. रणदिवे, आइक्यूएसी निदेशक डा. एलवीकेएस भास्कर, अभियांत्रिकी विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. एस.सी. श्रीवास्तव और समन्वयक डा. राजेश शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए।

सम्मान एवं पुरस्कार वितरण

Food court will open soon in Central Library : सेंट्रल लाइब्रेरी में जल्द खुलेगा फूड कोर्ट, छात्र ले सकेंगे ऑनलाइन मेंबरशिप

 

Guru Ghasidas Central University :  मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। जबकि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

 

इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जिन्होंने भारतीय खगोल विज्ञान की समृद्ध परंपरा को लेकर गहरी रुचि दिखाई।

Related News