Food court will open soon in Central Library : सेंट्रल लाइब्रेरी में जल्द खुलेगा फूड कोर्ट, छात्र ले सकेंगे ऑनलाइन मेंबरशिप

Food court will open soon in Central Library :

Food court will open soon in Central Library :  सेंट्रल लाइब्रेरी में जल्द खुलेगा फूड कोर्ट, छात्र ले सकेंगे ऑनलाइन मेंबरशिप

Food court will open soon in Central Library :  बिलासपुर। अंचल की पहली सेंट्रल लाइब्रेरी को अत्याधुनिक सुविधाओं और छात्रों की जरूरतों के हिसाब से और भी उन्नत और व्यवस्थित किया जा रहा है। इसी वजह से सेंट्रल लाइब्रेरी की सुविधाओं का विस्तार हो रहा। यहां पढ़ने वाले स्टूडेंटों को अब जल्द ही फ़ूड कोर्ट की सुविधा मिलने वाली है। यहां पर स्टूडेंट घंटों पढ़ने के दौरान यदि भूख लगे तो वे फूड कोर्ट में अपनी भूख भी शांत कर सकेंगे।

 

ऑनलाइन मेंबरशिप की भी सुविधा

 

इसी तरह अब आनलाइन मेंबर बनने की भी सुविधा दी जा रही है। इसके लिए सेंट्रल लाइब्रेरी के वेबसाइड में जाकर और सीट खाली होने पर मेम्बरशिप लेकर पढ़ाई शुरू कर सकेंगे। सेंट्रल लाइब्रेरी संभाग की सबसे बड़ी हाईटेक लाइब्रेरी है। यहां पर 1300 से ज्यादा स्टूडेंट मेंबर हैं, जो आइएस, आइपीएस, पीएससी, नीट के साथ अन्य प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हुए अपना भविष्य गढ़ने का काम करते हैं।ऐसे में उनके लिए सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की कोशिश समय-समय पर की जाती है, ताकि उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या न आए। इसके लिए लगातार पुस्तकों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

फूड कोर्ट

वहीं अब अन्य आधारभूत सुविधाओ का भी विस्तार किया जा रहा है। इनमें से एक फूड कोर्ट की सुविधा है।यहां इन्हें खाने पीने का सामान उचित दाम पर मिल सकेगा। इसी तरह एक और सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इसमें पहले मेंबरशिप लेने के लिए लाइब्रेरी आना पड़ता था और कई बार चक्कर काटना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब सीधे सेंट्रल लाइब्रेरी के वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन मेंबरशिप ले सकेंगे। लाइब्रेरी के विस्तार से यहां के स्टूडेंट को निश्चित रूप से फायदा मिलेगा।

बायोमेट्रिक प्रवेश के साथ पुस्तकें, आरएफआइडी सिस्टम से लेस

सेंट्रल लाइब्रेरी के विस्तार की कड़ी में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमे बायोमेट्रिक एंट्री और पुस्तकों में आरएफआइडी सिस्टम जैसी हाईटेक सुविधाएं प्रमुख हैं। आरएफआइडी सिस्टम होने से कोई भी पुस्तकों को बाहर नहीं ले जा सकेगा। बाहर जाते ही बिना अनुमति पुस्तक ले जानी की जानकारी भी मिल जाएगी। इसके अलावा छात्रों के लिए एसी ,लिफ्ट का मेंटेनेंस, डिजिटल बुक्स की उपलब्धता, पानी की समुचित व्यवस्था,कर्मचारियों की उपलब्धता समेत अन्य सुविधाओं का सफल संचालन भी किया जा रहा है।

इस वेबसाइट से ले सकेंगे मेंबरशिप

Korba Traffic System : यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने विभाग मुस्तेद, मवेशियों के गले में लगा रहे रेडियम….पढ़े पूरी खबर   

Food court will open soon in Central Library : जैसे ही कोई सीट खाली होगा, सेंट्रल लाइब्रेरी के वेबसाइट http/bspldigtallbraary.inपर क्लिक कर इसकी जानकारी लेने के साथ ही मेंबरशिप के लिए एप्लाई किया जा सकता है। इस सुविधा के होने से किसी को भी मेंबरशिप लेने के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।