Chief Minister Vishnu Dev Sai : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ किया जा रहा समाधान….आइये जानें

Chief Minister Vishnu Dev Sai :

दिपेश रोहिला

Chief Minister Vishnu Dev Sai : सीएम कैंप कार्यालय के निर्देश पर ग्राम कुहापानी का बदला गया ट्रासंफार्मर, ग्राम पगुराबहार में बदला गया ट्रांसफार्मर और बिजली तार

ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था का त्वरित बहाली पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति किया आभार व्यक्त

 

Chief Minister Vishnu Dev Sai : जशपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप एक बेहतर सुशासन का मॉडल पेश करते हुए आमजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

लोगों की मूल प्राथमिकताओं में से एक बिजली की व्यवस्था शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में निर्बाध रूप से संचालित हो इसके लिए विद्युत विभाग दिन हो या रात प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है।

ट्रासंफार्मर बदला  गया

इसी कड़ी में नारायणपुर डिस्ट्रीब्यूशन के अंतर्गत ग्राम कुहापानी एवं चराईमारा में ट्रासंफार्मर खराब होने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन किया।

कैंप कार्यालय के निर्देश पर विद्युत विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हए आज कुहापानी का ट्रासंफार्मर बदल दिया गया है।

विभाग ने बताया कि चराईमारा का ट्रासंफार्मर कल बदल दिया जाएगा। इसी तरह से तहसील फरसाबहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत पगुराबहार (सरईटोली) के

Chief Minister Vishnu Dev Sai : निवासियों ने ट्रांसफार्मर के खराब होने एवं बिजली का तार पोल से गिर जाने की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन किया।

कैंप कार्यालय के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए

आज वहां पर 25 केव्ही का ट्रांसफार्मर और केबल लगा दिया गया है।

 

ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था का त्वरित बहाली पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री  साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है की विद्युत विभाग के द्वारा 16 से 22 अगस्त तक लगभग 20 स्थलों में ट्रांसफॉर्मर,

केबल और ग्रिप चेंज का कार्य किया गया था।

 

इनमें मनोरा विकासखण्ड के अंधल, पटिया, अधरझर,

धौनापाठ और कुनकुरी तथा जशपुर विकासखण्ड के कोमड़ो,

कदमकछार, झोलंगा, हरीजनपारा, कुहापानी, बघला,

खुटीटोली, घारेन, दुलदुला अम्बाटोली,  बेहराखार,पगुरा,

 

Government Primary School Mayurchundi : शासकीय प्राथमिक शाला मयूरचुन्दी के सहायक शिक्षक का सेवा समाप्त…. पढ़े पूरी खबर

Chief Minister Vishnu Dev Sai : चराईमरा और ढोढ़ीबहार शामिल हैं।