Bilaspur National Highway : बिलासपुर नेशनल हाईवे बना सड़क दुर्घटना का रेड जोन, सात माह में गई 62 जान
Bilaspur National Highway : बिलासपुर। नेशनल हाईवे पर रफ्तार लगातार लोगों की जिंदगी छिन रहा है। जनवरी से जुलाई तक सात माह का आंकडे देखें तो 62 लोगों की मौत खड़े वाहनों से टकराकर हुई है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष दुर्घटना के ग्राफ में मामूली सी कमी आई है। मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है। अधिकारियों की मानें तो दुर्घटना में कमी लाने लगातार प्रयास किया जा रहा है। सड़क हादसे में मौत के बढ़ते आंकडों को लेकर हाई कोर्ट ने भी चिंता जताते हुए दुर्घटना की रोकथाम के प्रयासों की जानकारी ले रहा है।
हाई कोर्ट का दखल
हाई कोर्ट के दखल का ही असर है कि पिछले साल जुलाई माह की अपेक्षा दुर्घटना के ग्राफ में कमी आई हैं, तो वहीं मौत के आंकड़े भी कम हो गए हैं। जिला सेफ्टी सेल के साथ मिलकर गठित की गई अन्य विभाग की टीम लगातार जिन जगहों पर सर्वाधिक सड़क हादसे हो रहे हैं वहां पर सुरक्षात्मक उपाय कर दुर्घटना की रोकथाम हो सके इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे है।
वर्ष 2023 में जनवरी से जुलाई तक
दुर्घटना 199
मौत 81
वर्ष 2024 जनवरी से जुलाई तक
दुर्घटना 185
मौत 62
घायल 178
घायल 189
वर्जन
Bilaspur National Highway : दुर्घटना की रोकथाम हो सके इसके लिए यातायात विभाग लगातार काम कर रहा है। हाईवे पेट्रोलिंग व थानों की पेट्रोलिंग द्वारा बेतरकीब भारी वाहनों को सड़क पर खडी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नेशनल हाईवे में कैम्प लगाकर लोगों को नशे की हालत में वाहन न चलाने की समझाइश व धीरे वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
नीरज चंद्राकर, एएसपी शहर