Kudo Championship : राज्य स्तरीय कूड़ो चैंपियनशिप में सम्मिलित होंगें महासमुंद जिले के 21 खिलाड़ी

Kudo Championship :

Kudo Championship :  राज्य स्तरीय कूड़ो चैंपियनशिप में सम्मिलित होंगें महासमुंद जिले के 21 खिलाड़ी

Kudo Championship :  बसना ! तृतीय राज्य स्तरीय कूड़ो चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 23 अगस्त दुर्ग स्वामी विवेकानंद भवन में आयोजित किया जा रहा है जिसमे महामसुंद जिले से 16 महिला एवं 5 पुरुष खिलाड़ी अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे कूड़ो एसोसिएशन के संयोजक उपेंद्र प्रधान ने बताया कि कूड़ो खेल भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से भी मान्यता प्राप्त है!

जिससे खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र मे आगे बड़ने और शासन प्रशासन से भी लाभ मिलेगा और खिलाड़ी अपना भविष्य खेल के क्षेत्र में बना पाएंगे कूड़ो एसोसिएशन महासमुंद के अध्यक्ष मीरा पंडा,सचिव दीपक निषाद, कोषाध्यक राकेश साहू राजेश कुमार, जगन्नाथ साहू दलेश्वर राणा, सरोजनी आदि सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं जिला प्रशासन महासमुंद खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुंद के जिला खेल अधिकारी मनोज घृतलाहरे ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बताया कि यह खेल छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है !

Mahasamund News Today : दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण हेतु  परसवानी में 29 अगस्त को शिविर का आयोजन

Kudo Championship : जिससे खिलाड़ियों को खेल विभाग एवं शासन से लाभ मिलेगा एवं पदक विजेता खिलाड़ियों को शासन से अनुदान भी प्राप्त होगा कूड़ो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राजा कौशल ने जिले के सभी कोच,खिलाड़ियों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी और बताया पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा जो सूरत गुजरात में 4 से 12 नवम्बर 2024 तक आयोजित होगी उसके प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।। उपेन्द्र प्रधान ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।